JKBOSE : 10वीं और 12वीं कारगिल डिविजन का रिजल्ट जारी, ऐसे देखें

जम्मू और कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) ने कारगिल डिविजन की 10वीं और 12वीं कक्षा के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं.

Advertisement
JKBOSE class 10 and 12 Kargil division results JKBOSE class 10 and 12 Kargil division results

अनुज कुमार शुक्ला

  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 4:48 PM IST

जम्मू और कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) ने कारगिल डिविजन की 10वीं और 12वीं कक्षा के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. स्टूडेट्स आधिकारिक वेबसाइट jkbose.jk.gov पर जाकर देख सकते हैं.

ICAI शुरू करेगा ये चार कोर्स, GST में भी देगा डिप्लोमा

ऐसे देखें रिजल्ट

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jkbose.jk.gov.in पर जाएं.

- उसके बाद 'HSC part two results or class 10 results Leh division' पर क्लिक करें.

Advertisement

CA की नौकरी छोड़ शिवानी ने शुरू किया फूल बेचना, होती है अच्छी इनकम

- लिंक पर क्लिक करने के बाद मांगी गई जानकारी भरें.

- उसके बाद अप्लाई कर अपना रिजल्ट देख लें.

-  रिजल्ट देखने के बाद प्रिंटआउट लेना ना भूलें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement