झारखंड के CM पद की रेस में सबसे आगे हेमंत सोरेन, रघुबर दास दूसरे नंबर पर

इंडिया टुडे-​एक्सिस माई इंडिया के सर्वे के मुताबिक 29 फीसदी लोग हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री बनाने के पक्ष में हैं, जबकि रघुबर दास को 26 फीसदी लोग मुख्यमंत्री बनाने के पक्ष में हैं. इसके अलावा 10 फीसदी लोग बाबूलाल मरांडी और 9 फीसदी लोग एजेएसयू के अध्यक्ष सुदेश महतो को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं.

Advertisement
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Courtesy- ANI) झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Courtesy- ANI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:10 PM IST

  • मुख्यमंत्री पद के लिए 29% लोगों की पसंद हैं हेमंत सोरेन
  • सिर्फ 26% लोग रघुबर दास को फिर से CM बनाने के पक्ष में
  • 10% लोग  बाबूलाल मरांडी को बनाना चाहते हैं मुख्यमंत्री

झारखंड के मुख्यमंत्री पद के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन पहली पसंद हैं, जबकि मौजूदा मुख्यमंत्री रघुबर दास दूसरी पसंद हैं. वहीं, मुख्यमंत्री पद के लिए झारखंड विकास मोर्चा (जेवीएम) के नेता बाबूलाल मरांडी तीसरी पसंद हैं.

Advertisement

इंडिया टुडे-​एक्सिस माई इंडिया के सर्वे के मुताबिक 29 फीसदी लोग हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री बनाने के पक्ष में हैं, जबकि रघुबर दास को 26 फीसदी लोग मुख्यमंत्री बनाने के पक्ष में हैं. इसके अलावा 10 फीसदी लोग बाबूलाल मरांडी, 9 फीसदी एजेएसयू के अध्यक्ष सुदेश महतो, 6 फीसदी अर्जुन मुंडा, 6 फीसदी लोग शिबू सोरेन, एक फीसदी लोग स्टेफेन मरांडी, एक फीसदी लोग जयंत सिन्हा, एक फीसदी लोग मधु कोडा और एक फीसदी लोग सरयू राय को मुख्यमंत्री बनते देखना चाहते हैं.

इसके अलावा 10 फीसदी लोगों ने मुख्यमंत्री पद के लिए कोई राय नहीं रखी या फिर किसी अन्य उम्मीदवार को दावेदार माना. हेमंत सोरेन और बाबूलाल मरांडी पूर्व मुख्यमंत्री हैं. वहीं, शुक्रवार को झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए अंतिम चरण के मतदान खत्म हो गए.

सभी प्रत्याशियों की चुनावी किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है. इस चुनाव में बीजेपी नेता और सूबे के मुख्यमंत्री रघुबर दास के सामने अपनी कुर्सी बचाने की चुनौती है, तो विपक्ष के पास सत्ता में वापसी की चुनौती है.

Advertisement

आपको बता दें कि झारखंड विधानसभा की 81 सीटों के लिए पांच चरण में मतदान कराए गए थे. पहले चरण के लिए 30 नवंबर और अंतिम चरण के लिए 20 दिसंबर को मतदान हुए थे. झारखंड में पहले चरण में 13, दूसरे चरण में 20, तीसरे चरण में 17, चौथे चरण में 15 और पांचवें चरण में 16 विधानसभा सीटों के लिए मतदान कराए गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement