राजद नेताओं द्वारा पार्टी छोड़कर जदयू में शामिल का सिलसिला जारी रहने पर राज्य के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक ने कटाक्ष किया कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की परिवर्तन रैली का फ्यूज उड़ गया है.
राजद के दो दिग्गज नेताओं अवध बिहारी चौधरी और इंद्रदेव भगत के राजद से इस्तीफा देकर जदयू का दामन थामने पर रजक ने कहा, ‘लालू प्रसाद की परिवर्तन रैली का फ्यूज उड़ गया है. लालू एक ओर परिवर्तन रैली कर रहे है वहीं दूसरी ओर उनके पार्टी के लोग अपने दल में परिवर्तन करते हुए जदयू में शामिल हो रहे हैं. यह कैसा परिवर्तन है ?.’
बहरहाल जदयू नेता ने चौधरी और भगत दोनों के सत्तारुढ़ पार्टी में शामिल होने के निर्णय को सही कदम बताते हुए दोनों का अपनी पार्टी में स्वागत किया.
उल्लेखनीय है कि जदयू के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह की उपस्थिति में दोनों नेता जदयू में शामिल हो गए.
aajtak.in