बदले टाइटल के साथ शुरू हुई रूही अफ्जा की शूटिंग, एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीर

जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव स्टारर फिल्म रूही अफ्जा की शूटिंग शुरू हो गई है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है.

Advertisement
राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 जून 2019,
  • अपडेटेड 6:33 PM IST

जाह्नवी कपूर कारगिल गर्ल फिल्म को लेकर चर्चा में हैं. इसमें वह भारतीय वायु सेना की अधिकारी गुंजन सक्सेना का रोल प्ले करती नजर आएंगी. इसके अलावा जाह्नवी की फिल्म "रूही अफ्जा" की भी शूटिंग शुरू हो गई है. एक्ट्रेस ने यह जानकारी सोशल मीडिया पर दी है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर क्लैफ बोर्ड की तस्वीर साझा की है.

जाह्नवी कपूर ने तस्वीर के साथ लिखा, ''करने आ रहे हैं अटेंशन पर कब्जा, आज से शुरू होती है रूही अफ्जा.'' पहले इस फिल्म का नाम रूह अफ्जा बताया जा रहा था, लेकिन अब क्लैप बोर्ड में इसका टाइटल रूही अफ्जा नजर आ रहा है.

Advertisement

रूही अफ्जा में राज कुमार राव और जाह्नवी कपूर के अलावा फुकरे फेम वरुण शर्मा भी नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन हार्दिक मेहता कर रहे हैं जो उनकी पहली डायरेक्टोरियल फिल्म है. इसे दिनेश विजान और मृगदीप सिंह लांबा मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में जाह्नवी डबल रोल में नजर आएंगी. वह रूही और अफसाना नाम के किरदार को निभाएंगी

एक इंटरव्यू के दौरान दिनेश विजान ने कहा था, ''हम इस फिल्म के लिए टैलेंटेड एक्टर्स को कास्ट कर काफी खुश हैं. रूही अफ्जा के लिए हमें ऐसे एक्टर्स की जरूरत थी जो किरदार को समझे और उसमें पूरी तरह से घुस जाए. राव और वरुण बेहतरीन एक्टर्स हैं. कॉमेडी के मामले में दोनों का कोई तोड़ नहीं हैं. फीमेल लीड के रूप में हमें ऐसी एक्ट्रेस चाहिए थी जो दो अलग पर्सनैलिटी के किरदार को आसानी से निभा सके.''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement