जामनगर लोकसभा सीट: बीजेपी को मात देकर वापसी पर कांग्रेस की नजर

जामनगर में लोकसभा चुनाव के लिए 23 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. गुजरात की इस लोकसभा सीट पर तीसरे चरण के तहत मतदाता वोट डालेंगे. जामनगर लोकसभा सीट पर कुल 28 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. कांग्रेस ने यहां से मुरुभाई कंदोरिया तो वहीं बीजेपी ने पूनम बेन माडम को टिकट दिया है.

Advertisement
जामनगर में कांग्रेस और बीजेपी में सीधा मुकाबला जामनगर में कांग्रेस और बीजेपी में सीधा मुकाबला

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 7:12 PM IST

जामनगर में लोकसभा चुनाव के लिए 23 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. गुजरात की इस लोकसभा सीट पर तीसरे चरण के तहत मतदाता वोट डालेंगे. जामनगर लोकसभा सीट पर कुल 28 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. कांग्रेस ने यहां से मुरुभाई कंदोरिया तो वहीं बीजेपी ने पूनम बेन माडम को टिकट दिया है. बहुजन समाज पार्टी ने जामगर सीट पर सुनील वाघेला को प्रत्याशी बनाया है. वहीं एनसीपी ने घोघाभाई परमार को टिकट दिया है.

Advertisement

2014 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को जीत मिली थी. जबकि उससे पहले दो चुनाव कांग्रेस ने जीते थे. यहां सिटिंग सांसद पूनम बेन माडम हैं.

सीट का इतिहास

जामनगर लोकसभा सीट पर पहला चुनाव 1962 में हुआ और इस चुनाव में कांग्रेस के मनुभाई शाह ने जीत दर्ज की. अगला चुनाव यानी 1967 में स्वतंत्र पार्टी ने कांग्रेस को शिकस्त दी, लेकिन 1971 में कांग्रेस ने कमबैक करते हुए जीत अपने नाम कर ली. आपातकाल के बाद हुए चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस को झटका लगा और भारतीय लोकदल के उम्मीदवार विनोदभाई सेठ ने बाजी मारी.

1980 और 1984 का चुनाव कांग्रेस के नाम रहा, लेकिन 1989 में भारतीय जनता ने यहां अपनी एंट्री दर्ज कराई. 1989 से लेकर 1991, 1996, 1998 और 1999 के आम चुनाव में बीजेपी ने लगातार यह सीट अपने नाम की.

Advertisement

2004 में एनडीए के शाइनिंग इंडिया नारे को जब झटका लगा तो जामनगर की सीट भी बीजेपी के हाथ से खिसक गई और कांग्रेस के अर्जन भाई माडम ने चुनाव जीता. 2009 में भी उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर बाजी मारी. इसके बाद 2014 में मोदी लहर के सामने वह हैट्रिक नहीं लगा सके, और बीजेपी के टिकट पर महिला उम्मीदवार पूनम बेन माडम ने अर्जन भाई को शिकस्त दी.

 2014 लोकसभा चुनाव का जनादेश

पूनम बेन माडम, बीजेपी- 484,412 वोट (56.8%)

अर्जन भाई माडम, कांग्रेस- 309,123 (36.3%)

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement