11591 मौतों के बाद भी इटली में कोरोना कंट्रोल से बाहर, 12 अप्रैल तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

इटली के प्रशासन को अब उम्मीद है कि कोरोना संक्रमण दर में अब कमी आएगी. नए आंकड़े बताते हैं कि अब संक्रमण दर में कमी आ रही है. इटली में अब रोजाना संक्रमण की दर गिरकर 4.1 प्रतिशत तक आ गई है.

Advertisement
इटली में लॉकडाउन 12 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है (फोटो- पीटीआई) इटली में लॉकडाउन 12 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है (फोटो- पीटीआई)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 8:13 AM IST

  • इटली में संक्रमण दर में कमी, लेकिन रूक नहीं रही है मौतें
  • सोमवार को 812 लोगों की कोरोना वायरस से हुई मौत
  • 24 घंटे में 1590 लोग कोरोना से हुए स्वस्थ

इटली में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा होता ही जा रहा है. अब प्रधानमंत्री गूइसेप कोंते ने लॉकडाउन को 12 अप्रैल तक बढ़ा दिया है. इटली में अबतक कोरोना वायरस से 11591 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि यहां अब संक्रमण दर में धीरे-धीरे कमी आ रही है.

Advertisement

सोमवार को प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रतिबंधों में धीरे-धीरे ही छूट दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि तीन सप्ताह तक चला शटडाउन आर्थिक रूप से बेहद कठिन रहा है.

ईस्टर तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

प्रधानमंत्री कोंते ने स्पेन के एक न्यूजपेपर से कहा, "लॉकडाउन को ज्यादा दिनों तक चलने नहीं दिया जा सकता है, हम प्रतिबंधों में ढील देने के तरीकों को खोज कर रहे हैं, लेकिन इसे धीरे-धीरे ही हटाया जाएगा." बाद में स्वास्थ्य मंत्री रॉबर्टो स्पर्नजा ने कहा कि सभी प्रतिबंधों को इस्टर यानी कि 12 अप्रैल तक बढ़ाया जाता है. इटली में लॉकडाउन की मियाद शुक्रवार को खत्म हो रही है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

दुनिया भर में 37 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

कोरोना वायरस से दुनिया में अबतक 37000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि साढ़े सात लाख लोग इस बीमारी से पीड़ित है. इटली में सोमवार को कोरोना वायरस से 812 लोगों की मौत हुई है. जबकि संक्रमित लोगों की संख्या 100000 से पार कर गई है.

Advertisement

इटली को अब राहत की उम्मीद

इटली के प्रशासन को अब उम्मीद है कि कोरोना संक्रमण दर में अब कमी आएगी. नए आंकड़े बताते हैं कि अब संक्रमण दर में कमी आ रही है. इटली में अब रोजाना संक्रमण की दर गिरकर 4.1 प्रतिशत तक आ गई है.

एक महीने पहले के दर से ये अब काफी कम है. इटली में कोरोना का केंद्र रहे लोम्बार्डी में भी बीमार लोगों की संख्या में अब कमी आई है. लोम्बार्डी में अब कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या में भी धीरे-धीरे कमी आ रही है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें

24 घंटे में 1590 लोग स्वस्थ

इटली में अब कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. इटली के उप स्वास्थ्य मंत्री सिलेरी ने कहा है कि अगले 10 दिनों में इटली कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोतरी देख सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement