अर्थात्ः इसलिए खास है गुजरात

फिर ऐसा क्या है कि गुजरात की जंग इतनी कंटीली हो गई है. यह पिछले तीन साल का किया-धरा है जिसने गुजरात के चुनाव को भारत में पिछले पच्चीस वर्षों का सबसे रहस्यमय चुनाव बना दिया है.

Advertisement
अर्थात् अर्थात्

अंशुमान तिवारी

  • नई दिल्ली,
  • 15 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 2:24 PM IST

हार्दिक पटेल की चमत्कारिक लोकप्रियता, राहुल गांधी की तुर्शी, भाजपा के राज्य नेतृत्व के फीकेपन और जीएसटी की मार के बावजूद कोई समझदार राजनैतिक प्रेक्षक गुजरात में भाजपा को कमजोर आंकने की गलती नहीं कर सकता.

फिर ऐसा क्या है कि गुजरात की जंग इतनी कंटीली हो गई है. यह पिछले तीन साल का किया-धरा है जिसने गुजरात के चुनाव को भारत में पिछले पच्चीस वर्षों का सबसे रहस्यमय चुनाव बना दिया है. यह चुनाव तीन ऐसे सवालों के जवाब लेकर आएगा जिनसे भारतीय राजनीति पहली बार मुकाबिल है:

Advertisement

पहला: क्या गहरी आर्थिक मंदी का चुनावी राजनीति से कोई रिश्ता है? 

दूसरा: क्या तरक्की के बावजूद असमानताएं बढ़ती रह सकती हैं और उनके चुनावी फलित भी हो सकते हैं?

तीसरा: क्या खौलते जनांदोलनों के बावजूद लोगों के चुनावी फैसले अपरिवर्तित रह सकते हैं?

बीते तीन साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य में जो कुछ हुआ है वह भी शेष भारत से पूरी तरह अलग है. ठीक उसी तरह जैसे कि पिछले दो दशक में गुजरात देश से अलग चमकता रहा था. यह उठा-पटक मोदी के गांधीनगर से दिल्ली जाने के बाद हुई. राजनैतिक आबोहवा में इस बदलाव की जड़ें राज्य की अर्थव्यवस्था में हैं.

गुजरात में माहौल बदलने की पहली सरकारी मुनादी जुलाई 2016 में हुई थी जब देश को पता चला कि 2014-15 के दौरान गुजरात भारत में सबसे तेज विकास दर वाले पांच राज्यों से बाहर निकल गया है. वह अब दसवें नंबर पर था और गहरी मंदी में धंस गया था. यह आंकड़ा जिस वित्तीय साल की तस्वीर बता रहा था वह मोदी के बाद गुजरात का पहला वर्ष था.

Advertisement

उस वक्त तक पाटीदार आंदोलन पहला साल पूरा कर चुका था. आरक्षण की मांग कर रहे बेरोजगार युवाओं का आंदोलन भाजपा को राज्य का मुखिया बदलने पर मजबूर करने वाला था और 2017 में गुजरात को भाजपा के लिए सबसे करीबी लड़ाई बना देने वाला था जिसे वह चुटकियों में जीतती आई थी.

मंदी, बेकार और पाटीदार

गुजरात अगर कोई देश होता तो उसकी मंदी दुनिया में चर्चा का विषय होती. पिछले दो दशकों में गुजरात की ग्रोथ जितनी तेज रही है ढलान उससे कहीं ज्यादा तेज है. औद्योगिक बुनियाद, तटीय भूगोल और निजी पूंजी के कारण गुजरात औद्योगिक ग्रोथ का करिश्मा रहा है. भारत में सिर्फ छह फीसदी जमीन और पांच फीसदी जनसंख्या वाला राज्य पूरे देश से तेज (दस फीसदी तक) दौड़ा. उसने देश के जीडीपी में 7.6 फीसदी और निर्यात में 22 फीसदी हिस्सा ले लिया.

लेकिन मैन्युफैक्चरिंग पर आधारित अर्थव्यवस्थाएं मंदी में (सेवा या कृषि वाली अर्थव्यवस्थाओं के मुकाबले) ज्या‍दा तेजी से टूटती हैं इसलिए गुजरात में मंदी व बेकारी शेष भारत से कहीं ज्यादा गहरी है. यह ढलान 2013 से शुरू हुई. पाटीदार युवा आंदोलन और गुजरात में मंदी की शुरुआत समकालीन हैं. मंदी से कराहता गुजरात का कारोबार नोटबंदी और जीएसटी की चोट से बिलबिला उठा और चुनावी नुक्सान के डर से भाजपा को जीएसटी सिर के बल खड़ा करना पड़ा. 

Advertisement

करिश्मे का असमंजस

मोदी के गुजरात का करिश्मा उसकी खेती के पुनर्जागरण में छिपा है. 2001 से 2011-12 तक गुजरात का कृषि उत्पादन देश की तुलना (3 फीसदी के मुकाबले 11 फीसदी) में अप्रत्याशित रूप से तेज था. खेतिहर ग्रोथ के बावजूद ग्रामीण गुजरात में सामाजिक सुविधाएं पिछड़ी रहीं जो गवर्नेंस की पिछले दो दशक की सबसे बड़ी उलझन है. 2013 से ही खेती भी मुश्किल में है जिसकी वजह मौसम भी है, बाजार भी. शहर उद्योग, सेवाओं और सरकारी नौकरी के कारण किसी तरह चल रहे हैं, लेकिन मंदी ने गांवों के लिए मौके खत्म कर दिए हैं इसलिए ग्रामीण गुजरात का गुस्सा इस चुनाव में भाजपा की सबसे बड़ी मुश्किल है.

आंदोलनों की हुंकार

गुजरात देश से कितना अलग है, पिछले तीन साल इसके गवाह हैं. जब शेष भारत केंद्र की नई सरकार के नेतृत्व में अच्छे दिनों पर चर्चा कर रहा था तब गुजरात आंदोलनों से सुलग रहा था. इस राज्य ने जितने आंदोलन पिछले तीन साल में देखे हैं उतने हाल के वर्षों में नहीं हुए. ज्यादातर आंदोलन युवाओं, किसानों, कामगारों और व्यापारियों के थे.

गुजरात अपने छोटे से भूगोल में आार्थिक, सामाजिक और राजनैतिक कारकों की पेचीदगी समेटे है, इसलिए गुजरात का चुनाव पिछले दो दशक का सबसे रोमांचक चुनाव हो गया है.

Advertisement

गुजरात के नतीजे पहली बार हमें स्पष्ट रूप से बताएंगे कि मंदी और बेकारी के बीच लोग कैसे वोट देते हैं. लिखना जरूरी नहीं है कि यह निष्कर्ष भारत के भविष्य की आर्थिक राजनीति के लिए बहुत कीमती होने वाले हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement