इरफान खान से पहले श्रीदेवी को मिला था जुरासिक सीरीज में काम का ऑफर

श्रीदेवी को भारत की पहली सुपरस्टार माना जाता है. श्रीदेवी अपने करियर के पीक पर थीं जब स्टीवेन ने 1993 में जुरासिक पार्क में एक रोल ऑफर किया था. श्रीदेवी को उस वक्त लगा कि उनके हिसाब से ये रोल फिट नहीं बैठ रहा और ये बहुत छोटा रोल है.

Advertisement
इरफान खान इरफान खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2020,
  • अपडेटेड 4:37 PM IST

बीते दो दिनों में बॉलीवुड ने जैसे अपना एक पूरा युग खो दिया. अभिनय और बॉलीवुड के उदय का एक पूरा दौर जैसे आंसुओं में सिमट कर मुट्ठी में रेत सा सरक गया. लंबे वक्त तक बीमारी से लड़ने के बाद इरफान खान और ऋषि कपूर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. दोनों ही अभिनेताओं के करोड़ों चाहने वाले थे लेकिन उनकी अंतिम यात्रा में बस गिनती के लोग ही जा सके. वजह थी कोरोना के संक्रमण से बचान के लिए किया गया लॉकडाउन.

Advertisement

लोगों ने सोशल मीडिया पर ही अपने फेवरेट स्टार्स को अलविदा कहा. अब फैन्स उनके पुराने किस्सों को याद कर रहे हैं जिन्हें ये दिग्गज सितारे पीछे छोड़ गए हैं. इरफान खान ने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपना जादू दिखाया था. जुरासिक वर्ल्ड सीरीज में काम करने वाले इरफान पहले एक्टर थे हालांकि कम ही लोग इस बात से वाकिफ हैं कि श्रीदेवी ने साल 1993 में स्टीवेन स्पीलबर्ग का जुरासिक पार्क में काम करने का ऑफर अस्वीकार कर दिया था.

श्रीदेवी को भारत की पहली सुपरस्टार माना जाता है. श्रीदेवी अपने करियर के पीक पर थीं जब स्टीवेन ने 1993 में जुरासिक पार्क में एक रोल ऑफर किया था. श्रीदेवी को उस वक्त लगा कि उनके हिसाब से ये रोल फिट नहीं बैठ रहा और ये बहुत छोटा रोल है. उन्होंने रोल रिजेक्ट कर दिया और भारत में ही काम करने का फैसला किया. फिर उन्होंने एक ही साल में 6 फिल्मों में काम किया. इनमें से 5 हिंदी फिल्में थीं और एक तेलुगू फिल्म थी.

Advertisement

कैसे इरफान करते थे अपने किरदार की तैयारी, उनके बॉयोग्राफर असीम ने बताया

जब कैंसर से लड़ते हुए छलका था इरफान का दर्द, कहा-खुदा से बड़ा लगता है दर्द

कब रिलीज होगा अगला पार्ट

जुरासिक वर्ल्ड की बात करें तो इस फिल्म में इरफान खान ने अहम भूमिका निभाई थी. वह एक वैज्ञानिक की भूमिका में थे. क्रिस प्रैट ने इस फिल्म में लीड रोल प्ले किया था. फिल्म का अगला पार्ट 2021 में रिलीज होने वाला है. हालांकि कोरोना वायरस के दुनिया भर पर पड़े असर के बाद हो सकता है कि फिल्म की रिलीज डेट को आगे खिसका दिया जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement