पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के बाद अब इंडोनेशिया में धरती हिली है. इंडोनेशिया में भारतीय समयानुसार गुरुवार तड़के 5 बजकर 16 मिनट पर भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.5 थी. भूकंप का केंद्र मलुकु द्वीप बताया जा रहा है. गनीमत की बात है कि भूकंप के बाद सुनामी का अलर्ट नहीं जारी किया जा रहा है.
यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 6.5 मापी गई है. जोरदार भूकंप आने के बावजूद सूनामी को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे की रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप स्थानीय समयानुसर सुबह 8.46 बजे मालुकु प्रांत के उत्तर-पूर्व में अम्बोन से 37 किमी दूर आया. फिलहाल किसी तरह की जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
इंडोनेशिया में आए दिन भूकंप आते रहते हैं. पिछले हफ्ते भी यहां पर भूकंप आए थे. 19 सितंबर को एक घंटे में दो भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. यूरोपियन-मेडिटेरेनियन सिस्मोलॉजिकल सेंटर के मुताबिक, तब रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.1 थी. लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ था.
इससे पहले 14 सितंबर को भी इंडोनेशिया में भूकंप आया था. तब देश के कई हिस्सों में जोरदार झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.9 थी. भूकंप का केंद्र लाइवुई से 106 किमी दूर जमीन की सतह से 10 किमी गहराई में था.
इंडोनेशिया में आए दिन भूकंप आते रहते हैं. पिछले हफ्ते भी यहां पर भूकंप आए थे. 19 सितंबर को एक घंटे में दो भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. यूरोपियन-मेडिटेरेनियन सिस्मोलॉजिकल सेंटर के मुताबिक, तब रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.1 थी. लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ था.
इससे पहले 14 सितंबर को भी इंडोनेशिया में भूकंप आया था. तब देश के कई हिस्सों में जोरदार झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.9 थी. भूकंप का केंद्र लाइवुई से 106 किमी दूर जमीन की सतह से 10 किमी गहराई में था.
aajtak.in