मैप में समझें गलवान इलाके को जहां जानलेवा हो गई भारत-चीन की भिड़ंत

लद्दाख में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर गलवान फ्लैश प्वाइंट पीपी 14 के पास सोमवार देर रात दोनों देशों के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई. लद्दाख की राजधानी लेह से दारबुक होते हुए दौलग बेग ओल्डी जाने के लिए 323 किलोमीटर लंबी सड़क पर पिछले 15 साल से निर्माण कार्य जारी है और इसी काम से चीन बेहद परेशान है.

Advertisement
गलवान घाटी में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है (फाइल-रॉयटर्स) गलवान घाटी में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है (फाइल-रॉयटर्स)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2020,
  • अपडेटेड 9:33 AM IST

  • हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद
  • इस झड़प में चीन के 43 जवान हताहत-ANI

लद्दाख की गलवान घाटी में पिछले एक महीने से भारत और चीन के बीच बने तनावपूर्ण स्थिति ने सोमवार देर रात हिंसक रूप ले लिया और इस झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए. समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक भारतीय फौज के पलटवार में चीन के 43 जवान हताहत हुए हैं. आइए, मैप के जरिए जानते हैं कि उस इलाके को जानने की कोशिश करते हैं जहां दोनों देशों के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई.

Advertisement

लद्दाख में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर गलवान फ्लैश प्वाइंट पीपी 14 के पास दोनों देशों के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई.

भारत-चीन सीमा के नजदीक गलवान

गलवान घाटी लद्दाख और अक्साई चिन के बीच भारत-चीन सीमा के नजदीक स्थित है. यहां पर लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल अक्साई चिन को भारत से अलग करती है. चीन पहले ही यहां पर जरुरी सैन्य निर्माण कर चुका है और इसी स्थिति को बनाए रखने की बात करता है और अब भारत भी वहां पर अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए सामरिक निर्माण कर रहा है और चीन इसी पर विवाद खड़ा कर रहा है.

लद्दाख की राजधानी लेह से दारबुक होते हुए दौलग बेग ओल्डी जाने के लिए 323 किलोमीटर लंबी सड़क पर पिछले 15 साल से निर्माण कार्य जारी है और इसी काम से चीन बेहद परेशान है.

Advertisement

लेह से 323 किलोमीटर दूर है दौलत बेग ओल्डी

यह रास्ता बेहद दुर्गम है. सड़क बनने से पहले इस रास्ते पर जाने में सेना को कई दिनों तक पैदल चलना पड़ता था, लेकिन अब सड़क बनने से सेना को थोड़ राहत मिल गई है और सड़क पिछले साल ही खोल दिया गया.

गलवान फ्लैश प्वाइंट पीपी 14 के पास चीनी मौजूदगी से तनाव बना हुआ है

दौलग बेग ओल्डी के रास्ते में गलवान नदी के पास चीन ने 2016 में एक बेस बना लिया है. गलवान फ्लैश प्वाइंट पीपी 14 के जिस जगह पर सोमवार रात हिंसक झड़प हुई वहां पर चीन अपना डेरा जमा कर बैठ गया है, इसके जवाब में भारत ने अपने जवान वहां पर भेजे.

भारतीय सेना की ओर से जारी गलवान घाटी की स्थिति पर फोटो

इसे भी पढ़ें --- चीनी सेना ने 6 जून को कही थी पीछे हटने की बात, 10 दिन में रच डाली खूनी साजिश

लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल में पड़ने वाली गलवान फ्लैश प्वाइंट पीपी 14 के पास चीन ने अपना बेस बना लिया है और भारी संख्या में वहां पर अपने हथियार और सेना को एकत्र कर लिया है. यह बेहद ऊंचाई पर है और इससे भारत को खासा असर पड़ेगा क्योंकि चीन ऊपर से भारत की गतिविधियों को हमले के जरिए प्रभावित कर सकता है और नजर बनाए रख सकता है.

Advertisement

इसे भी पढ़ें --- सीमा पर हिंसक झड़प को लेकर पूर्व सेनाध्यक्ष बोले- चीन पर नहीं करना चाहिए भरोसा

इस झड़प से पहले लद्दाख में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर हिंसक झड़प के बाद चीन का चरित्र एक बार फिर खुलकर सामने आ गया. बॉर्डर पर डेढ़ महीने से चल रहे विवाद को शांति से निपटने के लिए 6 जून को हुई सीनियर कमांडरों की बैठक में चीनी सेना ने पीछे हटने की बात कही थी, लेकिन महज 10 दिन में चीन ने धोखे से खूनी साजिश रच डाली. दोनों पक्षों की ओर सैनिक मारे गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement