पाकिस्तान में सैन्य शासन के खिलाफ हूं: इमरान खान

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इमरान खान ने अपने सरकार विरोधी प्रदर्शनों के माध्यम से देश में सैन्य शासन के लिए रास्ता तैयार करने की अटकलों को विराम देने का प्रयास करते हुए कहा कि सैन्य शासन देश की समस्याओं का समाधान नहीं है.

Advertisement
इमरान खान (फाइल फोटो) इमरान खान (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • इस्लामाबाद,
  • 12 अगस्त 2014,
  • अपडेटेड 12:20 AM IST

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इमरान खान ने अपने सरकार विरोधी प्रदर्शनों के माध्यम से देश में सैन्य शासन के लिए रास्ता तैयार करने की अटकलों को विराम देने का प्रयास करते हुए कहा कि सैन्य शासन देश की समस्याओं का समाधान नहीं है.

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख का कहना है कि वह देश में सैन्य शासन का कभी समर्थन नहीं करेंगे. इमरान ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, ‘सैन्य शासन देश की समस्याओं का समाधान नहीं है. हम किसी प्रकार की हिंसा नहीं चाहते हैं.’

Advertisement

उन्होंने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर आरोप लगाया कि वह सैन्य हस्तक्षेप का डर दिखाकर जनता को विरोध प्रदर्शन में शामिल होने से रोकना चाहते हैं. इमरान ने नवाज की तुलना मिस्र के तानाशाह हुस्नी मुबारक के साथ की. उन्होंने कहा कि सेना को शामिल करने का कोई कारण नजर नहीं आता क्योंकि शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करना सभी का संवैधानिक अधिकार है.

इमरान ने कहा कि ब्रिटेन में हजारों की संख्या में लोग फिलिस्तीन के पक्ष में प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन किसी को सैन्य हस्तक्षेप का डर नहीं है. उन्होंने देश को बचाने वाले शांतिपूर्ण प्रदर्शन का वादा किया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement