इस फील्ड में करियर बनाना चाहती थीं इलियाना डिक्रूज, इन 3 लोगों के हैं बेहद करीब

इलियाना डिक्रूज बॉलीलुड इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं. एक एक्ट्रेस के तौर पर इलियाना के काम को काफी पसंद किया गया है. इलियाना अपने करियर में कई हिट फिल्में दे चुकी हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इलियाना एक्टिंग नहीं बल्कि दूसरे प्रोफेशन में अपना लक आजमाना चाहती थीं.

Advertisement
इलियाना डिक्रूज इलियाना डिक्रूज

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 5:18 PM IST

इलियाना डिक्रूज बॉलीवुड इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं. एक एक्ट्रेस के तौर पर इलियाना के काम को काफी पसंद किया गया है. इलियाना अपने करियर में कई हिट फिल्में दे चुकी हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं इलियाना एक्टिंग नहीं बल्कि दूसरे प्रोफेशन में अपना लक आजमाना चाहती थीं. हाल ही में इलियाना ने अपने करियर के बारे में कई चीजों के बारे में बात की.

Advertisement

एक्टिंग नहीं बल्कि इस फील्ड में करियर बनाना चाहती थीं इलियाना डिक्रूज -

द लव लाफ लिव शो में होस्ट शिबानी दांडेकर ने इलियाना से उनकी मॉडलिंग से बॉलीवुड तक की जर्नी के बारे में पूछा. इस पर इलियाना ने बताया कि वो एक्सिडेंटली एक्टिंग में आ गई हैं. इसपर शिबानी ने उनसे पूछा कि अगर वो एक्ट्रेस नहीं होती तो वो किस प्रोफेशन में होतीं? इस सवाल का जवाब देते हुए इलियाना ने बताया कि अगर वो एक्ट्रेस नहीं होती तो एक सिंगर होतीं, क्योंकि वह सिंगर बनना चाहती थीं.

बॉलीवुड में कौन है इलियाना का बेस्ट फ्रेंड?

इंटरव्यू में इलियाना से पूछा गया कि उन्हें किन तीन एक्टर्स के साथ काम करना सबसे ज्यादा पसंद है? इसपर इलियाना ने बताया, 'मैं नरगिस फखरी के साथ बहुत अच्छा बॉन्ड शेयर करती हूं. हम दोनों बेहद अच्छे दोस्त हैं. नरगिस के अलावा मैं सबसे ज्यादा अरशद वारसी और वरुण धवन के साथ कनेक्ट करती हूं.'

Advertisement

इन दिनों इलियाना अपनी नई फिल्म पागलपंती की तैयारी कर रही हैं. फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी कर रहे हैं. इस फिल्म में जॉन अब्राहम, अनिल कपूर, अरशद वारसी और पुलकित सम्राट जैसे सितारे नजर आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement