पुलिस थाने में गुंडई बंद करें पार्टी कार्यकर्ताः CM अखिलेश यादव

पार्टी ऑफिस में सोमवार को भाषण के दौरान मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि अगर पार्टी कार्यकर्ता थाने पर जाकर गुंडई और राजनीति करना बंद कर दें तो प्रदेश की कानून व्यवस्था सुधर जाएगी.

Advertisement
यूपी के सीएम अखिलेश यादव (फाइल फोटो) यूपी के सीएम अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2015,
  • अपडेटेड 4:09 PM IST

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में पत्रकार को जलाकर मारने की घटना के साथ अपराध के बढ़ते ग्राफ से सूबे की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं. पार्टी कार्यकर्ताओं और नेतृत्व पर लगातार उठते सवालों के बीच मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की निराशा सोमवार को सामने आ गई. राज्य में खराब कानून व्यवस्था के लिए अखिलेश ने पार्टी कार्यकर्ताओं को झाड़ लगाई है.

Advertisement

पार्टी ऑफिस में सोमवार को भाषण के दौरान मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि अगर पार्टी कार्यकर्ता थाने पर जाकर गुंडई और राजनीति करना बंद कर दें तो प्रदेश की कानून व्यवस्था सुधर जाएगी.

आम जनता की शिकायत पर कौन ध्यान?
जाहिर है कि सीएम अखिलेश यादव की इस नसीहत से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की गुंडई पर मुहर लग गई है. आम जनता लंबे समय से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की शिकायत करती रही है, लेकिन आम जनता की शिकायत पर कौन ध्यान देता है?

उम्मीद है कि मुख्यमंत्री की झाड़ के बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सुधरेंगे और इसके साथ ही प्रदेश की कानून व्यवस्था भी सुधरेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement