IND vs BAN: बल्लेबाजों की आएगी शामत, मोहम्मद शमी ने बनाया यह 'प्लान'

जबर्दस्त फॉर्म में चल रहे भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहा कि बल्लेबाजों को चकमा देने के लिए वह गेंद की लेंथ में बदलाव करते रहेंगे.

Advertisement
मोहम्मद शमी (Twitter) मोहम्मद शमी (Twitter)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 5:18 PM IST

  • डे-नाइट टेस्ट में भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला
  • 22 नवंबर से कोलकाता में खेला जाएगा ऐतिहासिक टेस्ट

जबर्दस्त फॉर्म में चल रहे भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहा कि बल्लेबाजों को चकमा देने के लिए वह गेंद की लेंथ में बदलाव करते रहेंगे. भारतीय टीम शुक्रवार से कोलकाता में शुरू हो रहे दिन रात के टेस्ट में बांग्लादेश से खिलाफ उतरेगी.

Advertisement

शानदार फॉर्म में चल रहे शमी ने इंदौर में पहले टेस्ट में सात विकेट चटकाए थे. उन्होंने पहली पारी में 27 रन देकर तीन विकेट निकाले, जबकि दूसरी पारी में 31 रन देकर चार बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई थी.

शमी ने कहा, ‘गेंदबाजों को विकेट पर नजरें बनाए रखनी होंगी. पिच धीमी होने पर मुझे अतिरिक्त प्रयास करने होंगे और जब बल्लेबाज असहज नजर आए तो दबाव बनाना होगा. लेंथ में बदलाव करते रहने होंगे.’

दूसरी तरफ भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने इंदौर टेस्ट में दोहरा शतक जमाने वाले मयंक अग्रवाल को चेताया है कि बांग्लादेशी टीम आने वाले मैचों में उनके सामने बेहतर तैयारी के साथ उतरेगी.

उन्होंने कहा, ‘वह (मयंक) टेस्ट क्रिकेट का मजा ले रहे हैं. यह उनका पहला साल है और उम्मीद है कि वह आगामी सत्र में भी लय कायम रखेंगे, लेकिन अब विरोधी टीम उसके खिलाफ अधिक तैयारी के साथ उतरेगी.’

Advertisement

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा कि भारत के पास सम्पूर्ण गेंदबाजी आक्रमण है. उन्होंने कहा, ‘कुछ टीमों के पास अच्छे तेज गेंदबाज और कुछ के पास अच्छे स्पिनर हैं, लेकिन भारत के पास दो अच्छे स्पिनर और तीन अच्छे तेज गेंदबाज हैं. जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार तो खेल भी नहीं रहे हैं. यानी कुल मिलाकर आठ अच्छे गेंदबाज हैं.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement