इन जॉब्स के साथ मुफ्त में करें दुनिया की सैर

आपके घूमने-फिरने के शौक में अगर बजट का बैरियर लगा हुआ है तो फिक्र करने की कोई जरूरत नहीं है. ऐसे कई तरीके हैं, जो बजट को डिस्‍टर्ब किए बिना आपको दुनिया के हर कोने की सैर कराने में मदद करेंगे.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 22 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 2:27 PM IST

आपके घूमने-फिरने के शौक में अगर बजट का बैरियर लगा हुआ है तो फिक्र करने की कोई जरूरत नहीं है. ऐसे कई तरीके हैं, जो बजट को डिस्‍टर्ब किए बिना आपको दुनिया के हर कोने की सैर कराने में मदद करेंगे.

अजनबी के यहां रुकना:

किसी भी जगह जाने पर सबसे पहली जरूरत होती है कि ठहरना कहां है. रुकने की जगह सुरक्षित और आरामदायक होनी भी जरूरी है. ऐसे में बजट का काफी बड़ा हिस्‍सा निकल जाता है. इन पैसों को बचाने के लिए आप किसी अजनबी के यहां रुककर बजट बैलेंस कर सकते हैं. मगर इस बात का ध्‍यान रहे कि इस सेवा का लाभ उठाने के लिए आपको घर के मालिक की मदद करनी पड़ सकती है, जैसे- खाना बनाने में, जानवरों का ध्‍यान रखने और घर में मौजूद कार की सफाई .

Advertisement

शिप में काम करना:

अगर आपको लंबे समय तक शिप में रहने से कोई दिक्‍कत नहीं होती है तो बेस्‍ट ऑप्‍शन है वहां काम करना. कोई भी छोटा-बड़ा काम करने लग जाएं और फ्री में समुद्र की लहरों के साथ आस-पास मौजूद डेस्‍टीनेशन के मजे लें. इसमें आपकी प्राइवेसी को लेकर प्रॉब्‍लम हो सकती है. क्‍योंकि जब आप कहीं वर्किंग होंगे तो उसी हिसाब से आपको अपना रुटीन भी बनाना होगा.

दूसरों की मदद करें:

अगर आप किसी एडवेंचर ट्रिप को प्‍लान कर रहे हैं तो ऐसे में सबसे अच्‍छा होगा किसी सोशल आर्गेनाइजेशन को ज्‍वॉइन करना. आर्गेनाइजेशन के जरिए आपको ऐसी जगह जाने के मौके मिल स‍कते हैं जहां आम टूरिस्‍ट का पहुंचना मुश्किल है. दुनिया में ऐसे कई देश हैं जहां लोगों की मदद के लिए कई संस्‍थाएं अपने वॉलेंटियर्स को भेजती हैं जो उनकी जरूरतों को पूरा करने में मदद करते हैं.

Advertisement

अंग्रेजी पढ़ाएं:

साउथ कोरिया, चीन, जापान में इंग्लिश टीचर की डिमांड बढ़ी है. ऐसे में आप वहां जाकर अंग्रेजी सिखाने के साथ सैर भी कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको जाने से पहले तैयारी करनी होगी. साथ ही यह तय करना होगा कि आप फुल टाइम जॉब करना चाहते हैं या पार्ट टाइम.

हॉस्‍टल में रुकना:

कम बजट में सैर का पूरा मजा लेने के लिए हॉस्‍टल में रुकने का ऑप्‍शन भी अच्‍छा है. ऑनलाइन हॉस्‍टल सर्च करने के बाद आप अपने समय के हिसाब से इसे बुक करा दें. यह कम कीमत वाला सुरक्षित ऑप्‍शन होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement