चंदौली में प्रेमी युगल की हत्या कर शवों को नदी में बहाया

एक वक्त था, जब ऑनर किलिंग के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश बदनाम हुआ करता था, लेकिन अब इस मामले में पूर्वी उत्तर प्रदेश भी पीछे नहीं है. मामला पूर्वांचल के चंदौली का है, जहां लड़की के परिजनों ने प्रेमी युगल को न सिर्फ जान से मार डाला, बल्कि सबूत मिटाने के लिए उनके शवों को गंगा नदी में बहा दिया.

Advertisement
UP Map UP Map

aajtak.in

  • चंदौली,
  • 12 जुलाई 2014,
  • अपडेटेड 8:57 AM IST

एक वक्त था, जब ऑनर किलिंग के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश बदनाम हुआ करता था, लेकिन अब इस मामले में पूर्वी उत्तर प्रदेश भी पीछे नहीं है. मामला पूर्वांचल के चंदौली का है, जहां लड़की के परिजनों ने प्रेमी युगल को न सिर्फ जान से मार डाला, बल्कि सबूत मिटाने के लिए उनके शवों को गंगा नदी में बहा दिया.

एक महीने बाद चंदौली पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले का खुलासा किया और ऑनर किलिंग के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

Advertisement

चंदौली के बलुआ थाना क्षेत्र की रहने वाली रिंकी की शादी बीते 6 जून को गाजीपुर के सैदपुर थाना क्षेत्र में हुई थी. शादी के चार दिन बाद ही रिंकी का प्रेमी ज्ञान प्रकाश अपनी महबूबा से मिलने उसके ससुराल पहुंच गया. उसके बाद रिंकी के ससुरालवालों ने युवक को घर में बंद कर लड़की के मायके वालों को सूचना दी. लड़की के परिजन उसके ससुराल पहुंचे. ससुराल के लोगों ने रिंकी को अपने घर में रखने से इनकार कर दिया और पंचायत के बाद शादी तोड़ दी गई. इसके बाद लड़की के परिजन प्रेमी युगल को लेकर वापस चले आए. लेकिन तब तक बीच रास्ते में ही लड़की के परिजन एक खतरनाक फैसला कर चुके थे. उन लोगों ने प्रेमी युगल की हत्या कर दी और उनके शवों को गंगा नदी में बहा दिया.

Advertisement

इस घटना को अंजाम देने के बाद लड़की के परिजन अपने घर चले आए. उधर युवक के लापता होने पर उसके परिजनों ने चंदौली के बलुआ थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवा दी. दूसरी तरफ लड़की वालों ने भी लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवा दी. पुलिस मामले की जांच में जुटी थी, लेकिन लापता प्रेमी युगल के बारे में कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था. उधर, युवक की खोजबीन करते हुए उसके परिजन लड़की की ससुराल पहुंच गए, तो वहां पता चला कि लड़का यहां आया था और उसे लड़की के साथ उसके मायके वाले ले गए थे.

इस सूचना पर पुलिस ने लड़की के परिजनों को हिरासत में लेकर जब कड़ाई से पूछताछ की, तो सारा मामला खुल गया. चंदौली के अपर पुलिस अधीक्षक जियालाल यादव ने बताया कि इस मामले में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. इस घटना को अंजाम देने वाले राजाराम, विपिन और बबलू राजभर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

बहरहाल, पुलिस ने इस वारदात में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर जेल तो भेज दिया है, लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि हमारे सभ्य समाज में इज्जत की खातिर हत्या के मामले आखिर कब तक होते रहेंगे? कब तक झूठी शान की खातिर अपने ही अपनों का खून बहाते रहेंगे?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement