बीते जमाने की मशहूर एक्टर और डांसर हेलेन हाल ही में नच बलिए सीजन 9 में पहुंची. वे इस शो में स्पेशल गेस्ट के तौर पर पहुंची थी. 70-80 के दशक में अपने डांस से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली हेलेन ने इस शो के दौरान ये भी कहा कि इस दौर में कठिन प्रतिस्पर्धा और लोगों के टैलेंट का स्तर देखकर उन्हें लगता है कि आज के समय में उनका सर्वाइव करना आसान नहीं होता.
नच बलिए के अपकमिंग एपिसोड में हेलेन ने अपने कई किस्सों को फैंस और वहां मौजूद जजेस और प्रतियोगियों के साथ शेयर किया. चूंकि ये डांस रियैल्टी शो है तो मनीष पॉल ने हेलेन से फेवरेट डांस नंबर के बारे में बात की. हेलेन ने इसका जवाब देते हुए कहा, मुझे मोनिका ओह माई डार्लिंग गाना बेहद पसंद है. मैंने जब ये गाना पहली बार सुना था, उसी समय मुझे लग गया था कि ये गाना सुपरहिट होगा. मुझे इस गाने की शूटिंग पर भी काफी मजा आया था. मैंने इसके अलावा अपने सॉन्ग 'आ जाने जा' के लिए भी अपने इनपुट्स दिए थे.
हेलेन ने अपने डांस नंबर्स से लोगों को दशकों तक एंटरटेन किया है. उन्होंने शो में मौजूद कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस पर टिप्पणी देते हुए कहा, भगवान का शुक्र है मैं इस दौर का हिस्सा नहीं हूं. अगर ऐसा होता तो मुझे नहीं लगता कि मैं इतने बेहतरीन डांसर्स के सामने टिक पाती.
रवीना टंडन हैं हेलेन की बहुत बड़ी फैन
हेलेन अमिताभ बच्चन और शम्मी कपूर की बहुत बड़ी फैन हैं. वही नच बलिए सीजन 9 की जज रवीना टंडन हेलेन से काफी ज्यादा प्रभावित हैं. शो पर हेलेन की डांस स्किल्स और फैशन स्किल्स के बारे में बात करते हुए रवीना टंडन ने कहा, मैं हेलेन मैम की सबसे बड़ी फैन हूं. उन्होंने हम सभी को अपने डांस से इंस्पायर किया है लेकिन मैं हमेशा उनके फैशन को भी फॉलो करती रही हूं. मैं उनसे काफी प्रभावित हूं और ये मेरे लिए बहुत बड़ी बात है कि मैं उनके साथ स्टेज शेयर कर रही हूं.
aajtak.in