हरियाली तीज पर करें ये उपाय, होंगे कई लाभ

आज सावन सोमवार की हरियाली तीज है. आज का दिन बहुत शुभ माना जाता है. आइए जानते हैं हरियाली तीज पर सुहागिन महिलाओं और कुंवारी कन्याओं को खुशहाल जीवन के लिए क्या करना चाहिए.

Advertisement
हरियाली तीज हरियाली तीज

प्रज्ञा बाजपेयी

  • नई दिल्ली,
  • 13 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 3:33 PM IST

13 अगस्त सोमवार यानी आज सावन सोमवार की हरियाली तीज है. यह सुहागिनों के पति और संतान की आयु बढ़ाने का दिन माना जाता है. दाम्पत्य जीवन को सुखी रखने के लिए तीज का व्रत रखना चाहिए. इस दिन व्रत रखने से जिन कन्याओं की शादी नहीं हुई वह मनचाहा वर पा सकती हैं. माना जाता है कि तीज का व्रत रखने से सुहागिनों को पति का सच्चा प्यार मिलता है साथ ही पति की उन्नति भी होती है. सावन के पवित्र सोमवार का काफी महत्व होता है. लगभग 130 साल बाद सावन के सोमवार को तीज पड़ी है. यह एक बहुत अच्छा संयोग बना है.

Advertisement

जानें, क्या है हरियाली तीज का महत्व? ऐसे करें पूजा

सुहागिन महिलाएं या कुवांरी कन्याएं क्या करें ?

- गणेश जी और शिव-पार्वती की पूजा करने से मनचाहा विवाह का दाम्पत्य सुख मिल जाता है.

- सुबह उठकर सफेद तिल डालकर स्नान करें और 16 श्रृंगार करें.

- गुलाबी साड़ी पहनें.

- गुलाबी सूट और चुन्नी भी गुलाबी होना चाहिए.

- लाल चुडियां और सुहागिन लाल जोड़ा पहनकर सिंदूर लगाएं.

- निराहार व्रत रखें, शाम को गणेश जी और शिव पार्वती की पूजा करें.

- सुहागिन महिलाएं शिव-पार्वती की खास पूजा करें.

- शाम को सुहागिनों को सजसवंर कर शिवालय जाना होता है.

- शिव मंदिर पूजा करने का सही मुहूर्त शाम को प्रदोष काल में होगा.

- शाम 5 बजे के बाद पूजा करें.

- पूजा की एक थाली लेकर गणेश जी और शिव-पार्वती के मंदिर जाएं.

Advertisement

- धूप - दीप जलाकर पूजा करें.  

- कुवांरी कन्या सोमवार को दोपहर को सजधजकर शिव मंदिर जाएं.

- इनको सफेद चीजें ज्यादा चढ़ाएं.

- रोली सिंदूर और गुलाब का इत्र जरूर चढ़ाएं.

- बताशे खीर, सूजी हलवा चढ़ाएं.

- केला छीलकर चढ़ाएं, छिलके समेत नहीं चढ़ाएं.

- बेलपत्र, धतूरा, चावल सफेद बर्फी चढ़ाकर शंकर जी का दूध जल से अभिशेख करें.

- शिवजी को सफेद धोती और कुर्ता चढ़ाएं.

- मां पार्वती को सुहाग का गुलाबी जोड़ा और सुहाग का लाल सिंदूर और सौंदर्य सामग्री चढ़ाएं.

- शाम को शिव-पार्वती की आरती करें.

- सारी पूजा पाठ घर या मंदिर, कहीं भी कर सकते हैं.

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement