गुजरात के बनासकांठा में डिप्टी तहसीलदार शराब पीते पकड़े गए. सजा के तौर पर उन्हें अस्पताल में एक महीने सफाई करने का दंड मिला है. डिप्टी तहसीलदार ने साफ-सफाई का काम भी शुरू कर दिया है.
दरअसल डीसा के पूर्व डिप्टी तहसीलदार कीर्तिभाई मकवाना और उनके दो साथियों को 2009 में डीसा के एक गेस्ट हाउस में शराब पीते पकड़ा गया था. ये लोग जुआ भी खेल रहे थे. उसी वक्त पुलिस ने छापेमारी कर तीनों को गिरफ्तार किया था. डीसा जिला कोर्ट में यह मामला चल रहा था जिसमें तीनों को 1 साल की सजा सुनाई गई थी.
तीनों आरोपी अपनी 1 साल की सजा के खिलाफ फिर कोर्ट पहुंचे. कोर्ट ने साल भर की सजा तो माफ कर दी लेकिन तीनों को डीसा अस्पताल में 1 महीने सफाई करने का आदेश दिया. यही नहीं, कोर्ट ने यह भी आदेश दिया कि अस्पताल में इनके काम की वीडियो रिकॉर्डिंग की जाए और उसे कोर्ट में पेश किया जाए. रिकॉर्डिंग का खर्च डिप्टी तहसीलदार को चुकाने का भी निर्देश दिया गया. जिला कोर्ट की ओर से सजा सुनाए जाने के बाद तीनों आरोपी गुरुवार को सिविल अस्पताल पहुंचे और साफ-सफाई का काम शुरू किया. सिविल अस्पताल में तीनों ने अस्पताल वॉर्ड में सभी जगह झाड़ू पोछा लगाया.
रविकांत सिंह