ग्रेटर नोएडा: चीनी कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे हिंदू रक्षा दल के लोग, 30 के खिलाफ केस

शनिवार को 100 से ज्यादा लोगों ने कंपनी के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया था. उन्होंने चीन के खिलाफ नारेबाजी भी की थी. 30 लोगों के खिलाफ अब इकोटेक प्रथम थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है.

Advertisement
100 से ज्यादा लोगों ने किया था प्रदर्शन (फोटो- अरविंद ओझा) 100 से ज्यादा लोगों ने किया था प्रदर्शन (फोटो- अरविंद ओझा)

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 21 जून 2020,
  • अपडेटेड 7:36 AM IST

  • 100 से ज्यादा लोगों ने कंपनी के दफ्तर के बाहर किया था प्रदर्शन
  • 30 लोगों के खिलाफ इकोटेक प्रथम थाने में मुकदमा दर्ज

लद्दाख की गलवान घाटी में चीन की करतूत के बाद देश में गुस्से का माहौल है. लोग चीनी कंपनियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. हिंदू रक्षा दल के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भी शनिवार को ग्रेटर नोएडा स्थित मोबाइल फोन बनाने वाली चीनी कंपनी ओप्पो के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया था. जिसके बाद पुलिस ने हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष भूपेंद्र तोमर समेत 30 लोगों के खिलाफ लॉकडाउन और धारा 144 के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया है.

Advertisement

प्रदर्शनकारियों ने चीन के खिलाफ नारेबाजी भी की थी. 30 लोगों के खिलाफ अब इकोटेक प्रथम थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा सरकार ने रद्द किए चाइनीज कंपनियों को मिले थर्मल पावर स्टेशन के ठेके

पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि शनिवार को ओप्पो कंपनी के गेट पर हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष भूपेंद्र तोमर उर्फ पिंकी चौधरी और जिला संयोजक गौतम बुध नगर प्रवीण कुमार 30-35 व्यक्तियों के साथ बिना किसी अनुमति के एकत्र हो गए. उन्होंने जमकर हंगामा किया और नारेबाजी की. कुमार ने बताया कि जनपद में कोविड- 19 के चलते धारा 144 और लॉकडाउन जारी है.

बता दें कि भारत-चीन सीमा पर 20 भारतीय जवानों की शहादत के बाद से ही चीन के प्रति देश में आक्रोश देखा जा रहा है. देश में चीनी वस्तुओं के बहिष्कार की मांग भी जोर पकड़ रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- दुष्प्रचार पर विदेश मंत्रालय का पलटवार, गलवान पर चीन का दावा सरासर गलत

बता दें कि भारत-चीन सीमा पर 20 भारतीय जवानों की शहादत के बाद से ही चीन के प्रति देश में आक्रोश देखा जा रहा है. देश में चीनी वस्तुओं के बहिष्कार की मांग भी जोर पकड़ रही है. इससे पहले हरियाणा सरकार ने चाइनीज कंपनियों के ठेके रद्द करने का फैसला किया. हरियाणा में चाइनीज कंपनियों को मिले दो थर्मल पावर स्टेशन के ठेकों को रद्द कर दिया गया है. दरअसल, यमुनानगर और हिसार थर्मल प्लांट के लिए बीडिंग हुई थी. इसमें दो कंपनियों को दो थर्मल पावर स्टेशन के ठेके मिले थे. दोनों ही कंपनियां चाइनीज थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement