एजुकेशन लोन के लिए सरकार ने लॉन्‍च की वेबसाइट

सरकार ने एजुकेशन लोन चाहने वाले स्‍टूडेंट्स के लिए वेबसाइट vidyalakshmi.co.in शुरू की है.

Advertisement
Vidyalakshmi Portal Vidyalakshmi Portal

aajtak.in

  • नयी दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 5:42 PM IST

सरकार ने एजुकेशन लोन चाहने वाले स्‍टूडेंट्स के लिए वेबसाइट vidyalakshmi.co.in शुरू की है. एसबीआई,आईडीबीआई बैंक और बैंक आफ इंडिया सहित कुल पांच बैंकों ने अपनी प्रणाली को इस पोर्टल के साथ जोड़ा है.

वित्त मंत्रालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि विद्यालक्ष्मी वेबसाइट 15 अगस्त, 2015 को शुरू की गई है. इस पोर्टल का विकास और रखरखाव एनएसडीएल ई-गवर्नेंस इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड NSDL e-Governance द्वारा वित्त मंत्रालय के तहत वित्तीय सेवा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, मानव संसाधन विकास मंत्रालय तथा इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (IB) के दिशानिर्देशन में किया जा रहा है.

Advertisement

बयान में कहा गया है कि विद्यालक्ष्मी अपनी तरह का पहला पोर्टल है, जो स्‍टूडेंट्स को जानकारी प्रदान करने के लिए एकल खिड़की की सुविधा उपलब्ध कराता है.

इसके जरिये स्‍टूडेंट्स बैकों द्वारा दिए जाने वाले शिक्षा ऋण के अलावा सरकारी छात्रवृत्ति के लिए भी आवेदन कर सकते हैं.

इनपुट: भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement