GoAir ने जिस कर्मचारी को आपत्तिजनक ट्वीट के चलते निकाला, उसने कहा- आरोप झूठे

GoAir के उस कर्मचारी ने घटना के बारे में बताया है. आसिफ का कहना है कि किसी और आसिफ खान नामक ट्विटर हैंडल से यह पोस्ट किया गया है और मुझे समझ लिया गया है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर (File Photo) सांकेतिक तस्वीर (File Photo)

पॉलोमी साहा

  • नई दिल्ली,
  • 08 जून 2020,
  • अपडेटेड 5:43 AM IST

  • GoAir द्वारा ट्रेनी ऑफिसर को निकालने के मामले में नया मोड़
  • ट्रेनी की FIR पर सोमवार को मुंबई की अदालत में सुनवाई होगी

पिछले दिनों सोशल मीडिया पर कथित तौर पर सीता को लेकर अभद्र टिप्पणी करने वाले जिस ट्रेनी ऑफिसर को GoAir ने निकाला था, उसने दावा किया है कि वो टिप्पणी उनके एकाउंट से नहीं की गई है बल्कि उनके ही नाम के किसी और शख्स के प्रोफाइल से ट्वीट्स किए गए हैं.

Advertisement

दरअसल, पिछले दिनों ट्विटर पर #boycottGoAir ट्रेंड करने के बाद GoAir ने अपने एक कर्मचारी को निकाल दिया था. उस पर आरोप था कि उसने सीता पर अभद्र टिप्पणी की है. उस टिप्पणी का स्क्रीनशॉट भी वायरल हुआ था. वायरल होने के बाद लोग कार्रवाई की मांग करने लगे. इसके बाद एयरलाइन ने यह कदम उठाया था.

ये पढ़ें- सीता पर अभद्र टिप्पणी करने वाले ट्रेनी ऑफिसर को GoAir ने निकाला

लेकिन अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है. GoAir के उस कर्मचारी आसिफ खान ने फेसबुक पर एक लंबा पोस्ट लिखा है जिसमें घटना के बारे में उसने बताया है. आसिफ का कहना है कि किसी और आसिफ खान नामक ट्विटर हैंडल से यह पोस्ट किया गया है और मुझे समझ लिया गया है.

आसिफ खान का कहना है कि उन्हें मौत की धमकियां मिल रही हैं, अपमानजनक नफरत भरे संदेश मिल रहे हैं. उनको मां और बहन की गालियां भी मिल रही हैं. एक गलत पहचान के कारण क्योंकि मेरे नाम के ही एक अन्य व्यक्ति ने पवित्र हिंदू देवताओं के साथ दुर्व्यवहार किया.

Advertisement

Dear All,It's been hell for me and my family since yesterday.I have been getting death threats, abusive hate...

Posted by Asif Khan on Friday, June 5, 2020आसिफ ने यह भी लिखा कि मैंने स्थानीय पुलिस स्टेशन और साइबर सेल में इसकी शिकायत दर्ज कराई है. मेरा कभी भी कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं रहा है और न ही मैं कभी इस तरह की हरकत कर सकता हूं. मैं हर धर्म की इज्जत करता हूं और इस बात की पुष्टि वो हर शख्स कर सकता है जो मुझे जानता है. जो भी कमेंट उस एकाउंट से किए गए हैं वो न तो मेरे हैं और न ही मेरी कंपनी के.

आसिफ ने लिखा कि मैंने इस नौकरी के लिए बहुत संघर्ष किया है. मैंने 6 साल तक संघर्ष के बाद इस बड़ी कंपनी में नौकरी पिछले साल दिसंबर में पाई. ये मेरी पहली ड्रीम जॉब है और मेरे लिए बहुत मायने रखती है. लेकिन कल एक फोन कॉल ने सब बदल दिया.

फिलहाल गोएयर ने टर्मिनेशन का आदेश रद्द कर दिया है. पायलट अब साइबर सेल की जांच के लिए निलंबित विषय पर खड़ा है. आसिफ खान की एफआईआर पर सोमवार को मुंबई की एक अदालत में सुनवाई होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement