टीवी एक्ट्रेस गहना वशिष्ट की हालत अब ठीक है. वो अब रिकवर कर रही हैं. हॉस्पिटल ने उनकी तबीयत को लेकर ये जानकारी दी है. बता दें कि गहना गुरुवार को वेब सीरीज की शूटिंग के दौरान दोपहर 4.30 बजे अचानक से बेहोश हो गई थी. उन्हें तुरंत ही हॉस्पिटल ले जाया गया और आईसीयू में भर्ती कराया गया था. वो गहना इनिशियल ट्रीटमेंट को रिस्पॉन्ड नहीं कर रही थीं. उन्हें सांस लेने में भी दिक्कत हो रही थी. गहना को वेंटिलेटर पर रखा गया था.
हॉस्पिटल से कब डिस्चार्ज होंगी गहना?
रक्षा हॉस्पिटल के डॉक्टर प्रणव ने कहा- गहना के सिस्टम में diabetic keto-acidosis एडवांस स्टेज पर पहुंच गया था. एक्ट्रेस कोमा में जा सकती थी. उनकी हालत इतनी खराब हो गई थी कि उन्हें कार्डिक आरेस्ट होने का खतरा था. उन्हें ठीक होने के लिए तीन से चार दिनों की जरूरत है और ग्लूकोज लेवल, हार्ट रेट और दूसरे महत्वपूर्ण आउटकम की निगरानी के बाद (अगर सब ठीक रहा तो) उन्हें डिस्चार्ज किया जा सकता है.
बता दें कि गहना बिना कुछ खाए लगभग 48 घंटे तक शूटिंग कर रही थी. वो डायबिटीज से पीड़ित भी हैं. इसी कारण से वो सेट पर बेहोश हो गई थीं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो बता दें कि गहना ऑल्ट बालाजी की बेव सीरीज गंदी बात में नजर आई थीं. सीरीज में उन्होंने कई बोल्ड सीन्स दिए थे. वो स्टार प्लस के शो बहनें में भी नजर आई थी. शो में वो लीड रोल में थीं. 2012 में उन्होंने मिस एशिया बिकिनी कंटेस्टेंट का टाइटल भी जीता था. वो पिछले 5 सालों में 30 से ज्यादा साउथ फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.
aajtak.in