LAC पर चीनी सेना के साथ हिंसक झड़प में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए. जानकारी के मुताबिक इस झड़प में चीन के भी 43 सैनिक हताहत हुए हैं. हालांकि, चीन की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है. भारतीय सेना को हुए इस बड़े नुकसान पर एक्टर विक्की कौशल ने अपने विचार ट्विटर पर लिखे हैं.
विक्की कौशल ने ट्वीट किया, "मैं हमारे उन वीरों को सलाम करता हूं जो गलवान घाटी में बहादुरी से लड़े और हमारे राष्ट्र के गौरव के लिए खुद शहीद हो गए. उनके परिवारों को मैं दिल से सांत्वना देता हूं. जय हिंद." विक्की के इस ट्वीट पर तमाम फैन्स ने गलवान झड़प पर अपने विचार व्यक्त किए हैं.
सुशांत को ऑफर हुई थीं भंसाली की 3 बड़ी फिल्में, मूवी क्रिटिक का खुलासा
सुशांत की बहन ने बेटे से कहा- 'मामू नहीं रहे', ऐसा था बच्चे का रिएक्शन
जब भारत ने उरी में खोए जवान
उरी और पुलवामा में भारत को नुकसान पहुंचाने वाला दुश्मन भी चीन का दोस्त पाकिस्तान ही था. इन आतंकी हमलों के बाद भारत ने पाकिस्तान को करारी चोट पहुंचाई थी. उरी में हुए आतंकी हमले में भारत के 19 जवान शहीद हो गए थे. ये हमला सुबह साढ़े पांच बजे आतंकवादियों ने उरी में स्थित भारतीय सेना के ब्रिगेड हेडक्वार्टर पर किया था. आतंकवादियों ने 3 मिनट में 17 हैंड ग्रेनेड फेंके थे.
aajtak.in