घरेलू क्रिकेट में पहली बार: CAB ने खिलाड़ियों की आंखों की जांच को अनिवार्य किया

बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) ने कोविड-19 से जुड़े प्रतिबंधों के हटने के बाद फिर से शिविर लगाने पर अंडर-23 और सीनियर टीम के खिलाड़ियों के लिए आंखों की जांच को अनिवार्य कर दिया है.

Advertisement
मनोज तिवारी (फाइल फोटो) मनोज तिवारी (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • कोलकाता,
  • 02 जून 2020,
  • अपडेटेड 3:23 PM IST

बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) ने कोविड-19 से जुड़े प्रतिबंधों के हटने के बाद फिर से शिविर लगाने पर अंडर-23 और सीनियर टीम के खिलाड़ियों के लिए आंखों की जांच को अनिवार्य कर दिया है. यह पहली बार है जब घरेलू क्रिकेट में खिलाड़ियों की आंखों की जांच को अनिवार्य किया जाएगा. इसका फैसला कैब प्रशासन और बंगाल क्रिकेट टीम की कोचिंग इकाई के बीच चर्चा के दौरान हुआ.

Advertisement

बैठक में यह बात उठी कि लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहने पर खिलाड़ियों की आंखों की क्षमता प्रभावित होती है. कैब के अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने कहा, ‘आंखों की क्षमता और लचीलापन क्रिकेट में दो महत्वपूर्ण तत्व हैं. यही कारण है कि (मुख्य कोच) अरुण लाल ने सुझाव दिया कि परीक्षण को अनिवार्य बनाया जाना चाहिए. अगर किसी के आंखों में समस्या हुई तो हम उसका समाधान कर सकते हैं.’

ये भी पढ़ें - 'विव रिचर्ड्स टी-20 खेलते तो इतने करोड़ रुपये खर्च करती फ्रेंचाइजी'

भारत के पूर्व विकेटकीपर दीप दासगुप्ता ने भी इसे एक स्वागत योग्य कदम बताया क्योंकि ‘क्रिकेट भी हाथों और आंखों के सामंजस्य का खेल है’. बंगाल के इस पूर्व कप्तान ने पीटीआई से कहा, ‘जब आप मैदान पर वापसी करते हैं, तो आप आंखों की क्षमता की जांच करना चाहते हैं इसमें कुछ भी गलत नहीं है. अक्सर यह 20/20 की दृष्टि की जगह 19/20 हो जाता है और आपको पता भी नहीं चलता है. ऐसे में अपको गेंद को ठीक से देखने में परेशानी हो सकती है.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement