NDMC के सालाना बजट में डिजिटलीकरण पर जोर

एनडीएमसी का साल 2018-19 का बजट काफी हाई-टेक है. इस बजट में नई दिल्ली इलाके में रहने वाले लोगों को सभी सेवाएं ऑनलाइन देने का ऐलान किया गया है.

Advertisement
डिजि‍टलीकरण की ओर एनडीएमसी डिजि‍टलीकरण की ओर एनडीएमसी

रोशनी ठोकने / वंदना भारती

  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 12:27 PM IST

एनडीएमसी का साल 2018-19 का बजट काफी हाई-टेक है. इस बजट में नई दिल्ली इलाके में रहने वाले लोगों को सभी सेवाएं ऑनलाइन देने का ऐलान किया गया है.

साथ ही पर्यावरण के लिहाज से अब एनडीएमसी इलेक्ट्रिक विहकलका इस्तेमाल शुरू करेगी. इस साल भी एनडीएमसी का सरप्लस बजट है. NDMC  ने अपना सालाना बजट भी टेक्नोलॉजीस्केल और स्पीड के इर्द-गिर्द पेश किया.

Advertisement

NDMC ने साल 2018-19 केलिए  कुल बजट का लक्ष्य 3886.58 करोड़ का रखा है. करीब 505 करोड़ विकास की योजनाओं पर, जिसमें 66 करोड़ रुपए स्मार्ट प्रोजेक्ट पर खर्च किया जाएगा.जबकि पिछले साल ये 315 करोड़ और 26 करोड़ था. मतलब इस बार एनडीएमसी पिछले साल की तुलना में करीब 393 करोड़ ज्यादा खर्च करने की योजना है.

NDMC चेयरमैन नरेश कुमार ने बताया कि तकनीक के जरिए एनडीएमसी स्मार्ट सिटी का तमगा जल्दी हासिल कर ले, इसके मद्देनजर  NDMC से जुड़ी सभी सेवाएं अब एक क्लिक पर उपलब्ध होंगी. यानी कि बिजली पानी के कनेक्शन के लिए भी ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा. ई-चालान की सुविधा होगी.

जियो टैगिंग से सार्वजनिक शौचालयों की लोकेशन पता की जा सकेगी. प्रॉपर्टी ट्रान्सफर के लिए भी ऑनलाइन सुविधा होगी. सोलर इलेक्ट्रिक लाइटिंग पोल्स का काम भी साल 2018-19 मेंपूरा करने की योजना है. योजना के मुताबिक  NDMC के भवनों में रूफटॉप सोलर पैनल लगाकर ऊर्जा का संरक्षण किया जाएगा. डिसएबल फ्रेंडली रोड्स,सार्वजनिक जगहों पर फ्री Wi-Fi, गारबेज फ्री एनडीएमसी पर जोररहेगा. इतना ही नहीं  NDMC अपनी पुरानी विंटेज कारों को अब इलेक्ट्रिक वाहन में तब्दील करेगी, जिसके पहले फेज में 80 इलेक्ट्रिक वाहन लांच होंगे.

Advertisement

 

नए बजट सत्र में  NDMC सेंसर बेस्ड स्मार्ट पार्किंगस्मार्ट स्ट्रीट फर्नीचरस्मार्ट टॉयलेट जैसी योजनाओं के अलावा बरसात के पानी के संरक्षण पर काम करेगी. नई दिल्ली इलाकेकी सड़कों और ट्रैफिक को सही तरीके से  व्यथित करने के लिए ग्लोबल टेंडर दिया जाएगा. लोधी रोड के  NDMC स्कूल को स्कूल ऑफ एक्सि‍लेन्स के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय तरीके से विकसित किया जाएगा.  NDMC के प्रस्तावों को देखते हुए कहा जा सकता है कि ये एक हाई-टेक बजट है, जिसे समय पर पूरा कर पाना  NDMC के लिए भी एक चुनौती होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement