संबित पात्रा की तरह ही उनके स्टूडियो प्रतिद्वंद्वी की भी हार, झारखंड में नहीं कर पाए कमाल

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 में बीजेपी की सत्ता से विदाई हो गई तो झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) की अगुवाई वाले गठबंधन ने बहुमत हासिल कर लिया और हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. 81 सदस्यीय विधानसभा में  जेएमएम 30, बीजेपी को 25 और कांग्रेस को 16 सीटों पर जीत मिली.

Advertisement
कांग्रेस उम्मीदवार गौरव वल्लभ कांग्रेस उम्मीदवार गौरव वल्लभ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:51 PM IST

  • JMM-कांग्रेस-RJD गठबंधन को मिला बहुमत
  • JMM के हेमंत सोरेन बन सकते हैं मुख्यमंत्री
  • मुख्यमंत्री रघुवर दास जमशेदपुर पूर्व से हारे

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 में बीजेपी की सत्ता से विदाई हो गई तो झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) की अगुवाई वाले गठबंधन ने बहुमत हासिल कर लिया और हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. 81 सदस्यीय विधानसभा में  जेएमएम 30, बीजेपी को 25 और कांग्रेस को 16 सीटों पर जीत मिली.

Advertisement

राज्य में 3 दलों के गठबंधन को बहुमत मिल गया है और झारखंड मुक्ति मोर्चा के हेमंत सोरेन का मुख्यमंत्री बनना तय माना जा रहा है. हेमंत सोरेन ने 2 जगहों से चुनाव लड़ा था और दोनों ही जगहों पर जीत हासिल कर ली.

जमशेदपुर ईस्ट हॉट सीट है. जहां से तीन बड़े दिग्गज, बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ निर्दलीय सरयू राय और कांग्रेस की ओर से गौरव वल्लभ ने मैदान में चुनौती पेश की. हालांकि इस चुनाव में निर्दलीय और बीजेपी के बागी प्रत्याशी सरयू राय ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को 15833 मतों के अंतर से हरा दिया है. सरयू राय ने 73945 मत हासिल किए जबकि दास को 58,112 मत हासिल हुए.

जमेशदपुर पूर्व से कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ ने भी चुनावी मैदान में मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ हाथ अजमाया लेकिन उन्हें हार मिली.

Advertisement

इस सीट पर बीजेपी के बागी नेता और निर्दलीय प्रत्याशी सरयू राय ने मुख्यंत्री रघुवर दास को पीछे छोड़ दिया, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार गौरव वल्लभ चुनाव में तीसरे स्थान पर रहे. गौरव वल्लभ को चुनाव में 18976 मत यानी 10.93 फीसदी मत मिले.

कौन हैं गौरव वल्लभ?

गौरव वल्लभ की गिनती राज्य में कांग्रेस के प्रखर नेताओं में की जाती है. गौरव जमशेदपुर के XLRI में प्रोफेसर थे. वे कांग्रेस के प्रवक्ता हैं और सभी मुद्दों पर अच्छी पकड़ और तर्क के कारण सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं.  इस कारण कांग्रेस ने जमशेदपुर ईस्ट सीट से उन्हें मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारा था. इस विधानसभा सीट से रघुवर दास पांच बार चुनाव जीत चुके थे.

गौरव वलल्भ ने टिकट मिलने के बाद कहा था कि उन्हें पता है कि बेहद कम समय में उनका नाम चुनाव लड़ने के लिए आया है, लेकिन यह चुनाव वे नहीं बल्कि जनता लड़ेगी और जनता तय करेगी कि कौन क्या बनेगा.

Jharkhand Election Results Live: प्रियंका बोलीं- BJP ने फूट डालने की कोशिश की, जनता ने दिया जवाब

'पार्टी को भरोसा जताने के लिए धन्यवाद'

उन्होंने कहा था कि जिनका नाम आप ले रहे यानी सरयू राय का, वे जनता के बीच जाकर क्या बोलेंगे कि मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उन्हें टिकट नहीं दिया इसलिए वह चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे लोगों को जनता स्वीकार नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि मुझे रघुवर दास के खिलाफ मैदान में उतारा गया है और पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने मुझ पर जो भरोसा जताया है उसके लिए धन्यवाद. मैं जीत की पूरी कोशिश करुंगा. '

Advertisement

संबित पात्रा से पूछा था ट्रिलियन में कितने जीरो

पिछले दिनों एक समाचार चैनल के डिबेट में संबित पात्रा से कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था पर यह सवाल कर दिया था कि इसमें कितने जीरो होते हैं. इसे लेकर दोनों राष्ट्रीय दलों के प्रवक्ताओं के बीच तीखी बहस हुई थी.

इस सवाल के बाद सोशल मीडिया पर गौरव वल्लभ चर्चा में आ गए थे. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत में ही भारत को पांच ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने की बात कही थी. मंदी की आहट के बाद मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस इसे लेकर सरकार पर लगातार हमलावर है.

झारखंड विधानसभा चुनाव में सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को 25 सीटों पर संतोष करना पड़ा है. पिछली बार 2014 में हुए बीजेपी ने 72 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 37 सीटें पर जीत हासिल की थी. वहीं अकेले झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) को 30 सीटों पर जीत मिली और राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. सहयोगी कांग्रेस पार्टी के खाते में 16 और राष्ट्रीय जनता दल के खाते में 1 सीट आई. गठबंधन के खाते में 47 सीटें आई हैं जो बहुमत से 6 सीट ज्यादा है.

.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement