एक शक्तिशाली 5.9 की तीव्रता वाले भूकंप ने शुक्रवार को न्यूजीलैंड को दहला दिया, हालांकि अभी तक किसी बड़े नुकसान होनो की कोई खबर नहीं आई है.
अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने बताया कि भूकंप स्थानीय समयानुसार दोपहर साढ़े तीन बजे के दौरान आया. इसका केंद्र दक्षिणी द्वीप के काइकोउरा कस्बे से लगभग 66 किलोमीटर दूर 55 किलोमीटर की गहराई में था.
स्थानीय निगरानी सेवा जियोनेट ने भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी है. इस भूकंप का असर पूरे देश में महसूस किया गया है. लेकिन इसकी गहराई ज्यादा होने की वजह से बड़ा नुकसान होने की कम उम्मीद है.
काइकोउरा डिस्ट्रिक काउंसिल के प्रमुख कार्यकारी स्टुअर्ट ग्रांट ने एक स्थानीय टीवी चैनल को बताया कि लगातार दो झटके आए और दूसरा झटका बड़ा था.
-इनपुट भाषा
aajtak.in