ट्यूमर का पता लगाएगा ये चश्मा

सही समय पर ट्यूमर का पता लगाने के लिए जल्द ही ऑपरेशन थिएटर में चश्मे जैसा एक सस्ता और हल्का उपकरण उपलब्ध होगा. ऐसा शोधकर्ताओं द्वारा ड्यूअल मोड इमेजिंग तकनीक के विकास से संभव हो सका है. यह पहले से मौजूद सिंगल मोड इमेजिंग का उन्नत रूप है.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

आईएएनएस

  • वाशिंगटन,
  • 21 जून 2014,
  • अपडेटेड 12:20 AM IST

सही समय पर ट्यूमर का पता लगाने के लिए जल्द ही ऑपरेशन थिएटर में चश्मे जैसा एक सस्ता और हल्का उपकरण उपलब्ध होगा. ऐसा शोधकर्ताओं द्वारा ड्यूअल मोड इमेजिंग तकनीक के विकास से संभव हो सका है. यह पहले से मौजूद सिंगल मोड इमेजिंग का उन्नत रूप है. किसी भी ट्यूमर को बाहर निकालने के पहले सर्जन को कैंसर ग्रस्त कोशिकाओं की स्थिति का ठीक-ठीक पता होना जरूरी होता है.

Advertisement

कैंसर कोशिकाओं का पता लगाने के लिए ड्यूअल मोड इमेजर इंफ्रारेड फ्लोरोसेंस के सामने दो तंत्रों को जोड़ता है और रिफ्लेक्ट विजिबल लाइट इमेजिंग की सहायता से उत्तकों को 25 मिलीमीटर के आकार के छोट-छोटे टुकड़ों में देखता है. अमेरिका की एरिजोना यूनिवर्सिटी के विजुअल साइंस के प्रोफेसर रॉन्गुआंग लींग कहते हैं, सिंगल की तुलना में ड्यूअल मोडालिटी बेहद उन्नत तकनीक है. इसके कई फायदे हैं.

अमेरिका के टेक्सास ए एंड एम यूनिवर्सिटी के ब्रायन एप्लिगेट कहते हैं, ‘विभिन्न मोडालिटी को एक साथ जोड़कर उत्तक की बेहतर तस्वीर प्राप्त की जा सकती है. इससे सर्जन कैंसर ग्रस्त कोशिकाओं को चुन-चुनकर हटा सकता है.’

कैंसर जैसी बीमारियों के इलाज के पहले उसके बारे में पूरी जानकारी हमें फ्लोरोसेंस इमेजिंग, विजुअल इमेजिंग और जैव रासायनिक द्वारा ही मिल पाती है. जांच निष्कर्ष ऑप्टिकल लेटर्स पत्रिका में प्रकाशित हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement