टीवी शो ये है मोहब्ब्तें में डॉ इशिता की भूमिका निभाकर घर-घर में लोकप्रियता हासिल करने वालीं एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ना केवल रील लाइफ में नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी काफी स्ट्रॉन्ग हैं. दिव्यांका ने हाल ही में इंस्टाग्राम चैट में एक घटना के बारे में बात की है जब उन्हें किसी शख्स ने गलत ढंग से छूने की कोशिश की थी और उन्होंने भी इस शख्स को करारा जवाब दिया था.
दिव्यांका ने कहा, 'ये एक थियेटर में हुआ था. ये तब की बात है जब सिंगल स्क्रीन थियेटर्स में टिकट्स ब्लैक में बिकते थे. तो उस समय लोगों की काफी भीड़ हुआ करती थी. मैं उस समय एक फिल्म देखने गई थी और उस समय भी टिकट खिड़की पर भीड़ काफी ज्यादा थी. वहां भीड़ का फायदा उठाकर एक शख्स मुझे गलत ढंग से छूने लगा था.'
उन्होंने आगे लिखा, 'मैंने अपना आपा खो दिया, उसका हाथ पकड़ा और उसे भीड़ से अलग होकर खींचने लगी. वो भागने के लिए भीड़ से निकल कर जा रहा था लेकिन मैंने उसका हाथ नहीं छोड़ा और उसी के साथ खिंचती हुई बाहर आ गई. उसके बाद मैंने उसका चेहरा देखा. मैंने उसे जोर से एक थप्पड़ लगाया और फिर वहां मौजूद लोग उस पर हावी हो गए थे.'
घर में ही भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहीं दिव्यांका
बता दें कि दिव्यांका त्रिपाठी और उनके पति विवेक दहिया इस समय लॉकडाउन का बेहद गंभीरता से पालन कर रहे हैं और एक घर में रहने के बावजूद भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं. कुछ समय पहले दिव्यांका ने लोगों से घर में रहने की अपील भी की थी. उन्होंने वीडियो के जरिए लोगों को जरूरी संदेश दिया था. इस वीडियो में उन्होंने देश भर के डॉक्टर्स और पुलिस वालों का सम्मान करने पर भी जोर दिया था.
aajtak.in