महाराष्ट्र पर राजनीति का दंगल जारी है, सत्ता की कशमकश के बीच नेताओं का वार-पलटवार करना भी जारी है. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भी अब महाराष्ट्र के मसले पर भारतीय जनता पार्टी, देवेंद्र फडणवीस पर तीखा हमला बोला है. दिग्विजय ने लिखा कि ‘मोदी है तो मुमकिन है, खूब खाओ और खूब खिलाओ’.
मंगलवार सुबह दिग्विजय सिंह ने लगातार कई ट्वीट किए, जिनमें उनके निशाने पर बीजेपी ही रही. उन्होंने लिखा, ‘देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री बनने के लिए भ्रष्टाचार के मुद्दे का इस्तेमाल किया, अब भ्रष्टाचार को ही सत्ता में बने रहने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं. पहले वो कहते थे अजित दादा इन जेल घट्टी पीसिंग, पीसिंग एंड पीसिंग और अब कहते हैं, खूब खाओ और खिलाओ’.
इसी के साथ दिग्विजय सिंह ने RSS प्रमुख दिग्विजय सिंह से ही सवाल पूछ लिया, ट्वीट के अंत में उन्होंने लिखा मोहन भागवत जी आप कहां हैं? कुछ कहेंगे?
अजित पवार के खिलाफ जारी मामलों की जांच बंद होने की खबर पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि टैक्स पेयर की मेहनत की कमाई का 70 हजार करोड़ किसानों को सिंचाई के लिए पानी देने में खर्च हुआ. सिंचाई हुई नहीं, 70 हजार करोड़ कहां गया? जांच हो रही थी, अंसैवाधिनक सरकार का फैसला? जांच बंद करो, कुर्सी चाहिए, जनता जाए भाड़ में. हालांकि, इस मामले में बाद में ACB ने कहा कि जो मामले बंद हुए हैं, उसमें अजित पवार का नाम नहीं था.
इसी के साथ कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी तंज कसा, उन्होंने लिखा मोदी है तो सब मुमकिन है, खूब खाओ और खूब खिलाओ. चिंता ना करो EVM है ना, क्यों डरते हो.
गौरतलब है कि ना कि दिग्विजय सिंह बल्कि कांग्रेस पार्टी मोदी सरकार को इस मसले में घेरने में लगी हुई है, कांग्रेस की ओर से संसद में भी हंगामा किया गया था.
aajtak.in