गुजरात: केजरीवाल ने किए प्रमुख स्वामी के अंतिम दर्शन

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार को स्वामीनारायण संप्रदाय के धर्म गुरु प्रमुख स्वामी महाराज के अंतिम दर्शन के लिए गुजरात के सारंगपुर पहुंचे. केजरीवाल ने कहा कि प्रमुख स्वामी ने लोगों की भलाई के लिए अपना पूरा जीवन लगा दिया.

Advertisement
प्रमुख स्वामी महाराज के अंतिम दर्शन करते दिल्ली के सीएम केजरीवाल प्रमुख स्वामी महाराज के अंतिम दर्शन करते दिल्ली के सीएम केजरीवाल

गोपी घांघर / रोहित गुप्ता

  • अहमदाबाद ,
  • 16 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 5:08 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार को स्वामीनारायण संप्रदाय के धर्म गुरु प्रमुख स्वामी महाराज के अंतिम दर्शन के लिए गुजरात के सारंगपुर पहुंचे. केजरीवाल ने कहा कि प्रमुख स्वामी ने लोगों की भलाई के लिए अपना पूरा जीवन लगा दिया.

केजरीवाल ने प्रमुख स्वामी महाराज के पार्थिव शरीर के दर्शन किए. दर्शन के बाद उन्होंने कहा, 'जब प्रमुख स्वामी के निधन की खबर आई तो कानों के लिए यकीन कर पाना मुश्किल था. कई बार लोगों से पूछा तब जाकर यकीन हुआ कि वो हमारे बीच नहीं रहे. केजरीवाल ने ये भी कहा कि कुछ ऐसी आत्माएं होती हैं, जो कई युगों में एक बार पैदा होती हैं और मानवता की भलाई के लिए होती हैं. प्रमुख स्वामी महाराज भी ऐसी ही आत्माओं में से थे.

Advertisement

केजरीवाल ने स्वामी प्रमुख के निधन पर अफसोस जताते हुए कहा कि मैं आज तक एक भी बार प्रमुख स्वामी से नहीं मिला था, लेकिन उनके सत कर्मों के बारे में हमेशा जानकारी मिलती रहती थी. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रमुख स्वामी ने हिंदू संस्कृति के प्रचार के जीवन बिता दिया. उन्होंने कई मंदिर और अस्पताल बनवाए. पूरी जिंदगी मानवता की सेवा में लगा दी.

पीएम मोदी अंतिम दर्शन पर हो गए थे भावुक
सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी प्रमुख स्वामी के दर्शन के लिए यहां आए थे और भावुक हो गए थे. प्रधानमंत्री ने प्रमुख स्वामी को अपनी पिता तुल्य बताते हुए कहा था कि मैंने तो अपने पिता को गंवाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement