दिल्ली हिंसा: आरोपी शाहरुख ने कोर्ट में दाखिल की याचिका, जान को बताया खतरा

शाहरुख पठान ने अपनी अर्जी में कोर्ट से कहा है कि उसे हाई रिस्क कैदियों के साथ मंडोली जेल कॉम्प्लेक्स की जेल नंबर 4 में रखा गया है, लेकिन पुलिस ने बताया है कि उसे जल्द ही सामान्य जेल में शिफ्ट किया जाएगा.

Advertisement
शाहरुख पठान (फाइल फोटो) शाहरुख पठान (फाइल फोटो)

पूनम शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 29 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 11:27 AM IST

  • शाहरुख पठान ने कड़कड़डूमा कोर्ट में लगाई याचिका
  • शाहरुख को सामान्य जेल में किया जा सकता है शिफ्ट

दिल्ली हिंसा मामले में पुलिस पर पिस्टल लहराने वाले आरोपी शाहरुख पठान की अर्जी पर कड़कड़डूमा कोर्ट आज यानी बुधवार को सुनवाई करने वाला है. कड़कड़डुमा कोर्ट में शाहरुख पठान ने अर्जी लगाई है कि वो एक शांतिप्रिय और कानून का पालन करने वाला नागरिक है जिसे अपने देश के कानून पर भरोसा है.

Advertisement

शाहरुख पठान ने अपनी अर्जी में कोर्ट से कहा है कि उसे हाई रिस्क कैदियों के साथ मंडोली जेल कॉम्प्लेक्स की जेल नंबर 4 में रखा गया है, लेकिन पुलिस ने उसे बताया है कि उसे जल्द ही सामान्य जेल में शिफ्ट किया जाएगा.

शाहरुख पठान ने कोर्ट में लगाई अर्जी में कहा है कि उसे हाई रिस्क कैदियों के बीच से शिफ्ट न किया जाए, क्योंकि सामान्य जेल में कैदियों के बीच उसकी जान को खतरा हो सकता है.

अंबाला एयरबेस: राफेल का नया आशियाना जो 65 और 71 के युद्ध में बना था गेमचेंजर

शाहरुख पठान ने आशंका जताई है कि अगर उसे सामान्य कैदियों के बीच शिफ्ट किया गया तो उस पर हमला हो सकता है. कड़कड़डूमा कोर्ट और हाई कोर्ट दोनों शाहरुख पठान की जमानत अर्जी को पहले ही खारिज कर चुके हैं.

Advertisement

कड़कड़डुमा कोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि जिस तरह से पुलिसकर्मी पर शाहरुख पठान ने पिस्टल लहराया और उसे मारने के इरादे से फायर किया, वह तस्वीरें पूरे देश में वायरल हुईं, इस मामले में शाहरुख पठान की जमानत अर्जी को खारिज किया जा रहा है.

गोरखधाम और प्रभु राम: मंदिर आंदोलन के केंद्र में रहा है योगी का मठ

दिल्ली हिंसा के आरोपी शाहरुख पठान को 3 मार्च को क्राइम ब्रांच ने उत्तर प्रदेश के शामली से गिरफ्तार किया था. उसकी गिरफ्तारी को 5 महीने पूरे होने वाले हैं. शाहरुख पठान के पास से दिल्ली पुलिस घटना के समय इस्तेमाल किया गया पिस्टल भी बरामद कर चुकी है जो उसने कॉन्स्टेबल दीपक दहिया पर तानी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement