देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार शाम से हुई बारिश का दौर शुक्रवार को भी जारी रहा. इस कारण दिल्ली में मार्च महीने में रिकॉर्ड तोड़ बारिश दर्ज की गई. दिल्ली में शुक्रवार को पूरे दिन बारिश हुई, जो पांच साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. मार्च 2015 के बाद अब मार्च 2020 में 24 घंटे तक दिल्ली में बारिश दर्ज की गई.
बारिश से यातायात प्रभावित हुआ. घने बादलों के कारण दोपहर में विजिबिलिटी भी काफी कम हो गई थी. वहीं, तेज हवा के साथ बारिश ने एक बार फिर ठंड का भी एहसास दिलाया.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा, पश्चिमी विक्षोभ की वजह से दिल्ली में 4 मार्च से बारिश हो रही है. हालांकि, शनिवार को बारिश होने की संभावना कम है.
बता दें कि सफदरजंग में शुक्रवार सुबह 8:30 बजे तक 20.4 मिमी बारिश दर्ज की गई. पालम में 15.3 मिमी, लोधी रोड में 20.6 मिमी और आयानगर में 19.1 मिमी वर्षा दर्ज की गई. बारिश के कारण कई क्षेत्रों में जलभराव हो गया, जिससे पीक ऑवर्स में यातायात की आवाजाही प्रभावित हुई.
11 मार्च 2015 में हुई थी सबसे अधिक वर्षा
वहीं, 2 मार्च 2015 में दिल्ली में 56.8 मिमी बारिश हुई थी. 11 मार्च 2015 को इस महीने में राजधानी में 24 घंटे तक सबसे अधिक वर्षा 62.2 मिमी दर्ज की गई थी.
बता दें कि पिछले दो दिनों से चल रही बारिश ने शहर में पारे को लुढका दिया. शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहा, वहीं, अधिकतम तापमान सामान्य से 6 डिग्री कम 22.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार को बहुत हल्की बारिश की संभावना के साथ आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 25 डिग्री सेल्सियस और 13 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की संभावना है. वहीं, बारिश और तेज हवा से शहर की वायु गुणवत्ता में सुधार दिखा.
ये भी पढ़ें- दिल्ली हिंसा: पुलिस के रडार पर ताहिर हुसैन के 4 मददगार, होगी पूछताछ
ये भी पढ़ें- कोरोनावायरस: भारत में 29000 लोगों की निगरानी, 31 केस कंफर्म, PM मोदी करेंगे समीक्षा
aajtak.in