हनुमान जी को बुड़बक नहीं बना सकते केजरीवाल, हार रहे हैं चुनाव: BJP सांसद

बीजेपी सांसद रवि किशन ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के हनुमान चालीसा पढ़ने पर कहा कि उन्हें याद आ गया है कि वो हिन्दू हैं.

Advertisement
रवि किशन (फाइल फोटो- PTI) रवि किशन (फाइल फोटो- PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:52 PM IST

  • केजरीवाल के हनुमान चालीसा पढ़ने पर बीजेपी ने साधा निशाना
  • परवेश वर्मा ने केजरीवाल को दिल्ली का नालायक बेटा कहा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के हनुमान चालीसा पढ़ने पर विवाद बढ़ता जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेताओं ने केजरीवाल पर निशाना साधा. बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा कि उन्हें अब याद आ गया है कि वो हिन्दू हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'केजरीवाल को अचानक शाहीन बाग में बिरयानी खिलाने के बाद अब उनको याद आ गया कि मैं हिन्दू हूं. हनुमान जी को अब ये बुड़बक नहीं बना सकते. हनुमान चालीसा पढ़ें या पेड़ पर उल्टा लटक जाएं ये चुनाव वो हार रहे हैं.'

वहीं, बीजेपी सांसद परवेश वर्मा ने केजरीवाल को दिल्ली का नालायक बेटा करार दिया. उन्होंने कहा, 'अरविंद केजरीवाल जी अब हनुमान चालीसा पढ़ रहे हैं लेकिन उन्होंने पिछले साल में क्यूं नहीं हनुमान की याद आई. पिछलें पांच साल में मस्जिदों के इमाम की सैलरी दी.'

उन्होंने आगे कहा, 'अरविंद केजरीवाल दिल्ली के नालायक बेटा हैं. उन्होंने देश के चुने हुए प्रधानमंत्री को देशद्रोही कहा था.' साथ ही सांसद वर्मा ने कहा कि शाहिन बाग को हमने नहीं, केजरीवाल ने मुद्दा बनाया है.

बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने एक टीवी चैनल के कार्यक्रम के दौरान कहा था कि मुझे हनुमान चालीसा आती है. इससे शांति बहुत मिलती है. इसके बाद केजरीवाल ने हनुमान चालीसा भी सुनाई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement