AAP आज जारी करेगी चुनावी घोषणा पत्र 'केजरीवाल का गारंटी कार्ड'

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी आज घोषणा पत्र जारी करेगी. इसको 'केजरीवाल का गारंटी कार्ड' नाम दिया गया है.

Advertisement
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (फाइल फोटो-ANI) मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (फाइल फोटो-ANI)

पंकज जैन / आशुतोष मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:59 AM IST

  • आम आदमी पार्टी आज जारी करेगी चुनावी घोषणा पत्र
  • केजरीवाल का गारंटी कार्ड होका घोषणा पत्र का नाम

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी आज घोषणा पत्र जारी करेगी. इसको 'केजरीवाल का गारंटी कार्ड' नाम दिया गया है. पार्टी के सूत्रों के मुताबिक, इस गारंटी कार्ड में 10 से 15 ऐसी सुविधाओं का जिक्र होगा, जिसके लिए जनता को गारंटी दी जाएगी. इस गारंटी कार्ड में दिल्ली को मॉर्डन सिटी बनाने का जिक्र भी हो सकता है.

Advertisement

आम आदमी पार्टी के सूत्रों के मुताबिक इस गारंटी कार्ड में 10 से 15 ऐसी सुविधाओं का जिक्र होगा जिसके लिए जनता को गारंटी दी जाएगी. सूत्रों का दावा है कि इसके जरिए केजरीवाल दिल्ली की जनता को यह गारंटी देंगे कि अगर आम आदमी पार्टी चुनाव जीतती है तो इन 5 सालों में उस कार्ड पर मौजूद सुविधाएं जनता को मिले, इसकी गारंटी सरकार लेगी.

दिल्ली सरकार की योजनाओं का होगा जिक्र

इस गारंटी कार्ड में ठोस तरीके से क्या होगा इस पर जानकारी नहीं मिल पाई है. लेकिन सूत्रों की अगर मानें तो इसमें मुफ्त बिजली, पानी और वाई-फाई के साथ कुछ बुनियादी और मूलभूत सुविधाओं की लिस्ट होगी और आम आदमी पार्टी जिनको दिल्ली की जनता तक पहुंचाने की गारंटी लेगी.

दरअसल ऐसा ही एक रोजगार गारंटी कार्ड पंजाब चुनावों के दौरान भी जारी किया था जब कैप्टन अमरिंदर सिंह की कांग्रेस पार्टी ने घर-घर तक स्मार्ट कार्ड पहुंचाया था जिसमें घर के एक सदस्य को रोजगार की गारंटी का वायदा किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement