चुनाव आयोग आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव को 15 फरवरी से पहले निपटाने की योजना बना रहा है. आयोग के उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा राष्ट्रपति शासन की अवधि समाप्त होने से पहले 15 फरवरी तक कर दी जाएगी. अंग्रेजी अखबार द इकोनॉमिक टाइम्स ने इस आशय की खबर प्रकाशित की है.
चुनाव अधिकारियों ने कहा कि तकनीकी रूप से आयोग के पास चुनाव कराने के लिए अप्रैल तक का टाइम है. लेकिन आयोग 15 फरवरी तक चुनाव प्रक्रिया से लेकर नतीजों की घोषणा तक सब कुछ 15 फरवरी तक निपटाने की योजना को लेकर आगे बढ़ रहा है.
आयोग के एक पैनल ने मंगलवार को दिल्ली चुनाव की तारीखों पर फैसला लेने के लिए बैठक की. तारीखों की घोषणा इस सप्ताह की जाएगी.
गौरतलब है कि मुख्य चुनाव आयोग वीएस संपत का कार्यकाल भी 15 जनवरी को समाप्त हो रहा है. और दिल्ली चुनाव की तारीखों की घोषणा उनके कार्यकाल की आखिरी घोषणा होगी.
aajtak.in