Delhi Election: वोटिंग के बाद जेपी नड्डा ने बुलाई BJP नेताओं की बड़ी बैठक

दिल्ली विधानसभा चुनावों के एग्जिट पोल बता रहे हैं कि राज्य में एक बार फिर आम आदमी पार्टी सरकार बन सकती है. इस बीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक अहम बैठक बुलाई है.

Advertisement
Delhi Election: दिल्ली चुनावों को लेकर बीजेपी की बड़ी बैठक बुलाई गई (फोटो: PTI) Delhi Election: दिल्ली चुनावों को लेकर बीजेपी की बड़ी बैठक बुलाई गई (फोटो: PTI)

रोहित मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:59 PM IST

  • एग्जिट पोल के नतीजे आम आदमी पार्टी के हक में
  • एग्जिट पोल के मुताबिक AAP को मिल सकती हैं 68 सीट
दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए मतदान हो चुका है. मतदान के बाद सामने आए एग्जिट पोल के नतीजों ने यह बात साफ कर दी है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी एक बार फिर भारी बहुमत के साथ दिल्ली में सरकार बना सकती है. एग्जिट पोल के मुताबिक आम आदमी पार्टी को 70 विधानसभा सीटों में से 68 सीटों पर जीत मिल सकती है. इसी बीच खबर सामने आई है कि बीजेपी ने चुनावों को लेकर एक अहम बैठक बुलाई है.

नड्डा ने सांसदों समेत इन नेताओं को बुलाया

Advertisement

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली चुनाव को लेकर पंत मार्ग में रात साढ़े आठ बजे एक बैठक बुलाई है. इस बैठक में दिल्ली के सातों सांसद, और दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय गोयल, चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर, सह प्रभारी हरदीप सिंह, नित्यानंद राय और लोकसभा चुनाव प्रभारियों को बुलाया गया है.

यह भी पढ़ें: प्रचंड बहुमत की ओर AAP, 70 में से 68 सीटों पर जीत संभव

एग्जिट पोल के नतीजे वापस ला रहे हैं केजरीवाल सरकार

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी 70 सीटों पर मतदान हो चुका है. सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक वोट डाले. आज तक और एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में केजरीवाल सरकार वापस आती नजर आ रही है. यह एग्जिट पोल आज तक और एक्सिस माई इंडिया ने दिल्ली के 14 हजार लोगों से बात करने के बाद तैयार किया है.

Advertisement

11 फरवरी को आएंगे दिल्ली चुनाव के नतीजे

इस चुनावी मुकाबले में सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी (AAP), बीजेपी और कांग्रेस मुख्य रूप से मैदान में हैं. इस चुनाव में कुल 672 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. सभी उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है. चुनाव के नतीजे 11 फरवरी को आएंगे.

यह भी पढ़ें: एक बार फिर दिल्ली की कमान केजरीवाल के हाथ, एग्जिट पोल में पूर्ण बहुमत

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement