गुजरात में राज्यसभा चुनाव की वोटिंग से पहले जिस तरह एक-एक कर कांग्रेस के विधायक इस्तीफा दे रहे हैं उस पर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. इसी मुद्दे पर सीपीआई नेता डी राजा ने कहा कि गुजरात में बीजेपी और कांग्रेस के बीच ये दलबदल अब आम हो चुका है, हम कर्नाटक में भी ऐसी चीजें देख सकते हैं.
डी राजा ने इन परिस्थितियों के लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों दलों को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि बीजेपी वहां कांग्रेस के विधायकों पर दबाव बनाने की पूरी कोशिश कर रही है और कांग्रेस भी कुछ राज्यों में राजनीतिक अनिश्चितताओं का फायदा उठाने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस और बीजेपी को संवैधानिक और राजनीतिक मूल्यों को समझाने की जरूरत है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
संसद के मानसून सत्र को लेकर डी राजा ने कहा कि मुझे नहीं पता कि संसद मानसून सत्र के लिए बैठक करेगी भी या नहीं. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि संसद शीतकालीन सत्र के लिए बैठक करेगी या नहीं इसके बारे में भी अभी कुछ नहीं कहा जा सकता. भारत काफी गंभीर संकट से गुजर रहा है.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
डी राजा ने आगे कहा कि संसद की बैठकें नहीं हो रही हैं, नीतियों की घोषणा प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री किए जा रहे हैं. इसके लिए उन्होंने संसद को विश्वास में नहीं लिया. नीतिगत मामलों पर चर्चा करने और कई दलों के विचार लेने की आवश्यकता होती है.
मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए सीपीआई नेता डी राजा ने कहा कि यह सरकार नीतिगत घोषणाएं करने के लिए वर्तमान संकट का लाभ उठा रही है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
aajtak.in