'सरस्‍वती' की खोज से लकर हरमनप्रीत तक, जुलाई 2017 की प्रमुख घटनाएं

जुलाई माह में कई महत्‍वपूर्ण घटनाएं हुईं. जहां भारतीय महिला टीम की खिलाडि़यों के नाम रिकॉर्ड बने तो वहीं देश को 14वां राष्‍ट्रपति भी मिल गया.

Advertisement
हरमनप्रीत ने बनाया था रिकॉर्ड हरमनप्रीत ने बनाया था रिकॉर्ड

जुलाई माह में कई महत्‍वपूर्ण घटनाएं हुईं. जहां भारतीय महिला टीम की खिलाडि़यों के नाम रिकॉर्ड बने तो वहीं देश को 14वां राष्‍ट्रपति भी मिल गया. जानिए इस माह की महत्‍वपूर्ण घटनाएं-

12 जुलाई: रवि शास्‍त्री भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्‍य कोच नियुक्‍त किए गए.

13 जुलाई: ब्राजील के पूर्व राष्‍ट्रपति लूला डी सिल्‍वा को भ्रष्‍टाचार के आरोप में 10 साल की सजा सुनाई गई.

Advertisement

14 जुलाई: भारतीय वैज्ञानिकों ने आकाशगंगाओं के समूह 'सरस्‍वती' की खोज की.

17 जुलाई: माटुंगा देश का पहला महिला संचालित रेलवे स्‍टेशन बना.

18 जुलाई: केंद्र सरकार ने स्‍मृति ईरानी को सूचना एवं प्रसारण मंत्री नियुक्‍त किया गया.

19 जुलाई: मायावती ने राज्‍यसभा की सदस्‍यता से इस्‍तीफा दिया.

20 जुलाई: रामनाथ कोविंद देश के 14वें राष्‍ट्रपति निर्वाचित.

21 जुलाई: हरमनप्रीत कौर ने महिला विश्‍वकप में नॉटआउट 171 रन बनाए.

25 जुलाई: रामनाथ कोविंद ने राष्‍ट्रपति पद की शपथ ग्रहण की.

26 जुलाई: मद्रास हाईकोर्ट ने सकूलों, कॉलेजों में राष्‍ट्रीय गीत 'वंदे मातरम' का गायन अनिवार्य किया.

28 जुलाई: बॉलीवुड अभिनेता इंदर कुमार का निधन. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement