दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार प्रियदर्शिनी मट्टू के हत्यारे संतोष कुमार सिंह की पैरोल 19 जून तक के लिए बढ़ा दी है. वह बलात्कार और हत्या मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा है. कल पैरोल खत्म हो रही थी.
न्यायमूर्ति आई एस मेहता ने कहा कि संतोष कुमार सिंह की पैरोल 19 जून, 2015 तक के लिए समान शर्तों पर बढ़ाई जाती है. संतोष ने अपनी याचिका में कहा कि उसकी पत्नी गर्भवती है. 11 से 13 जून के बीच उसकी जांच होनी है.
संतोष ने कहा कि डिप्लोमा की परीक्षा में बैठने के लिए 15 मई को पैरोल दी गई थी. इसे पत्नी की जांच कराने के लिए बढ़ाया गया है. वह अन्नामलाई विश्वविद्यालय से ‘अपराध शास्त्र एवं फोरेंसिक विज्ञान’ में परास्नातक कर रहा है.
बताते चलें कि दिल्ली विश्वविद्यालय के विधि छात्र संतोष सिंह ने जनवरी, 1996 में तीसरे वर्ष की विधि छात्रा प्रियदर्शिनी का बलात्कार और उसकी हत्या की थी. इस जुर्म में वह उम्रकैद की सजा काट रहा है.
aajtak.in