क्रिकेट तो सोशल डिस्टेंसिंग का गेम है, विवाद पर मनोज तिवारी ने दी सफाई

दरअसल, सांसद मनोज तिवारी कल यानी रविवार को सोनीपत के गन्नौर में क्रिकेट खेलते नजर आए. वह बिना मास्क पहने क्रिकेट खेलते दिखाई दिए. इसके बाद उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की भी धज्जियां उड़ाई.

Advertisement
सोशल डिस्टेंसिंग की अनदेखी करते बीजेपी सांसद मनोज तिवारी सोशल डिस्टेंसिंग की अनदेखी करते बीजेपी सांसद मनोज तिवारी

मनजीत सहगल

  • चंडीगढ़,
  • 25 मई 2020,
  • अपडेटेड 4:27 PM IST

  • सोनीपत में क्रिकेट खेलते नजर आएं मनोज तिवारी
  • मैच के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं किया पालन

कोरोना संकट के कारण पूरे देश में लॉकडाउन का चौथा चरण लागू है और लोगों से स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन का पालन करने की अपील की जा रही है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी खुद इन नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं.

Advertisement

दरअसल, सांसद मनोज तिवारी कल यानी रविवार को सोनीपत के गन्नौर में क्रिकेट खेलते नजर आएं. वह बिना मास्क पहने क्रिकेट खेलते दिखाई दिए. इसके बाद उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की भी धज्जियां उड़ाई. क्रिकेट मैच खेलने पहुंचे मनोज तिवारी ने वहां मौजूद लोगों को गाना भी सुनाया.

ईश्वर सबको खेल भावना से ओतप्रोत रखे.. सब स्वस्थ रहें.. सबकी immunity मज़बूत रहे.. pic.twitter.com/HagBN4Qc4F

— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) May 24, 2020

इस पर सफाई देते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि मैंने मास्क लगाया था, लेकिन ग्राउंड में खेलते समय नहीं लगाया था, क्योंकि फील्ड में लोग तो दूर-दूर ही रहते हैं. उन्होंने कहा कि स्टेडियम में बिना दर्शक खेल शुरू हो चुका है, इसलिए किसी को गलतफहमी न हो.

मनोज तिवारी ने कहा कि क्रिकेट मैच में आए सभी लोगों का हेल्थ चेकअप किया गया था. राजनीतिक-धार्मिक गतिविधि पर रोक है, बाकी परमिशन के साथ आप कर सकते हैं. बिना दर्शक क्रिकेट खेलने की परमिशन दी गई है. क्रिकेट तो सोशल डिस्टेंसिंग का गेम है.

Advertisement

क्रिकेट खेलने की तैयारी में मनोज तिवारी

इस पूरे घटना की तस्वीर सामने आने के बाद सोनीपत प्रशासन की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है. वहीं, मनोज तिवारी सोशल मीडिया में ट्रोल हो गए हैं.

क्या है पूरा मामला

बताया जा रहा है कि मनोज तिवारी रविवार को सोनीपत के यूनिक क्रिकेट स्टेडियम में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने एक टीम की तरफ से मैच भी खेला, जिसमें उन्होंने 9 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 67 रन बनाए. वह कैच आउट हो गए थे. इस दौरान मनोज तिवारी ने तीन ओवर गेंदबाजी भी की. हालांकि, इस दौरान ली गई कई तस्वीरों में वह बिना मास्क पहने नजर आएं.

क्रिकेट मैच के दौरान मनोज तिवारी

एसडीएम ने क्या कहा

मनोज तिवारी का वीडियो सामने आने के बाद सोनीपत प्रशासन सवालों के घेरे में है. हालांकि, गन्नौर के एसडीएम स्वप्निल रविंद्र पाटिल का कहना है कि स्टेडियम खोलने की अनुमति दी जा चुकी है, लेकिन उसके लिए नियम भी बनाए गए हैं. मुझे मैच के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. इस बारे में पता कराया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement