तेलंगाना को रोजाना 399 करोड़ रुपये का घाटा, फिर भी की लॉकडाउन बढ़ाने की मांग

कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए 14 अप्रैल तक पूरे देश में लॉकडाउन है. केंद्र सरकार ने पिछले दिनों सभी मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लॉकाडउन खत्म करने के तरीकों को लेकर सुझाव मांगा था. इस पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने दो और हफ्तों के लिए इसे बढ़ाने का सुझाव दिया और उन्होंने खस्ताहाल अर्थव्यवस्था की जगह इंसानों की जिंदगी बचाने को तरजीह देने की बात कही.

Advertisement
लॉकडाउन की वजह से तेलंगाना की अर्थव्यस्था पर संकट मंडराया (फाइल-PTI) लॉकडाउन की वजह से तेलंगाना की अर्थव्यस्था पर संकट मंडराया (फाइल-PTI)

आशीष पांडेय

  • हैदराबाद,
  • 07 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 1:50 PM IST

  • तेलंगाना में 6 दिन में 6 करोड़ की आमदनीः KCR
  • 'खराब अर्थव्यवस्था संभाल सकते हैं, जिंदगी नहीं'

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले महीने पूरे देश में 21 दिन के लिए लॉकडाउन का ऐलान किया था, अब तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने इसे 2 और हफ्ते बढ़ाने का सुझाव दिया है, उनकी ओर से यह सुझाव ऐसे समय आया जब उनके राज्य को लॉकडाउन की वजह से रोजाना औसतन 399 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है.

Advertisement

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने सोमवार को मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा था कि लॉकडाउन के कारण राज्य को अप्रैल के शुरुआती 6 दिन में महज 6 करोड़ की आमदनी हुई है, जबकि सामान्य तौर पर 6 दिन में 2,400 करोड़ की कमाई हो जाया करती थी.

इस तरह से देखा जाए तो तेलंगाना को लॉकडाउन की वजह से भारी नुकसान हो रहा है क्योंकि रोजाना उसे औसतन 399 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ रहा है. एक दिन में 400 करोड़ रुपये की कमाई करने वाला राज्य अब एक दिन में औसतन 399 करोड़ रुपये का नुकसान उठा रहा है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने माना कि लॉकडाउन की वजह से ज्यादा नुकसान हो रहा है, लेकिन हम अर्थव्यवस्था संभाल सकते हैं लेकिन जिंदगी वापस नहीं पा सकते हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने दो और हफ्तों के लिए लॉकडाउन बढ़ाने का सुझाव दिया है.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए 14 अप्रैल तक पूरे देश में लॉकडाउन है. केंद्र सरकार ने दो अप्रैल को सभी मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इसे खत्म करने के तरीकों को लेकर सुझाव मांगा था. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने दो और हफ्तों के लिए इसे बढ़ाने का सुझाव दिया.

तो यूपी में भी खत्म नहीं होगा लॉकडाउन

तेलंगाना ही नहीं यूपी सरकार भी पहले कह चुकी है कि अगर प्रदेश में कोरोना का एक भी केस रहा तो यूपी सरकार लॉकडाउन खोलने की हालत में नहीं होगी, क्योंकि इससे संक्रमण बढ़ने का खतरा रहेगा और यूपी सरकार ये खतरा नहीं उठा सकती है.

इसे भी पढ़ें--- कोरोना पर अफवाहों का बाजार गर्म, सरकार-पुलिस ने कहा- ध्यान न दें

यूपी सरकार के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा था कि लॉकडाउन खुलने की संभावना अभी नहीं दिख रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement