देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. हमारे देश के डॉक्टर कोरोना संक्रमितों को ठीक करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. हालांकि अभी तक संक्रमितों की संख्या रुकी नहीं है और लगातार बढ़ रही है. रोडीज रेवोल्यूशन गैंग के लीडर और रैपर रफ्तार की बहन भी कोरोना संक्रमितों का इलाज करने में व्यस्त हैं.
रफ्तार ने अपनी बहन के लिए एक इमोशनल नोट भी लिखा है. रफ्तार ने अपनी बहन की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'नीतू: नर्स: मामा की लड़की. हम सभी को तुम पर नाज़ है. चेहरे पर मुस्कान के साथ तुम इस महामारी से युद्ध कर रही हो. लड़की हमारी हीरा है. लोगों की जान बचाने के लिए जो भी डॉक्टर और नर्स काम कर रहे हैं उन सभी को सैल्यूट है. सबका बहुत-बहुत शुक्रिया. जय हिंद.'
रफ्तार ने कई हिट गाने दिए हैं. रफ्तार के फैन्स उन्हें लगातार इंस्टाग्राम पर फॉलो भी कर रहे हैं. रफ्तार ने अपने फैन्स से जानवरों की मदद करने के लिए कहा था. रफ्तार ने इंस्टा पर कुछ तस्वीरें शेयर की थी, जिसमें वह कुत्तों को खाना खिलाते हुए नजर आ रहे थे. रफ्तार ने कहा था कि अपने घरों के बाहर जानवरों के लिए खाना रख दिया करो और उन्होंने राहगीरों की भी मदद करने के लिए कहा था.
11 दिन से एडमिट कनिका, 5 बार हुआ टेस्ट, फिर निकलीं कोरोना पॉजिटिव
सलमान के शो की लॉकडाउन से तुलना, अक्षय बोले- भगवान बिग बॉस हैं
कोरोना वायरस का कहर अभी तक शांत नहीं हुआ है. देशभर में कोरोना के मरीजों की संख्या 1200 के पार हो चुकी हैं. वहीं, इससे मरने वालों की भी संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. भारत में अबतक 40 से ज्यादा लोग इस महामारी के चलते अपनी जान दे चुके हैं. सरकार लगातार कोरोना पर काबू पाने के लिए नए-नए फैसले कर रही है, जिन्हें फॉलो करने के लिए स्टार्स भी उनका साथ दे रहे हैं.
aajtak.in