गला था खराब, हुआ कोरोना का शक, बुजुर्ग महिला ने कर ली आत्महत्या

पंजाब के कपूरथला में 65 वर्षीय महिला ने कोरोना की दहशत के चलते आत्महत्या कर ली, जबकि सिविल अस्पताल के एसएमओ कमल किशोर ने बताया की मृतका को कोरोना वायरस बिलकुल नहीं था.

Advertisement
पंजाब में महिला ने की आत्महत्या (सांकेतिक तस्वीर-PTI) पंजाब में महिला ने की आत्महत्या (सांकेतिक तस्वीर-PTI)

मनजीत सहगल

  • चंडीगढ़,
  • 07 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 2:47 PM IST

  • कपूरथला में महिला ने की आत्महत्या
  • गला खराब होने पर कोरोना का था शक

पूरी दुनिया में करीब 75 हजार लोगों को मौत की नींद सुला चुके कोरोना वायरस की दहशत बढ़ती जा रही है. यह वजह है कि कोरोना की शक में कई जगह आत्महत्या की घटना सामने आ चुकी है. ताजा मामला पंजाब के कपूरथला का है. यहां एक 65 वर्षीय महिला ने कोरोना की दहशत के चलते आत्महत्या कर ली.

Advertisement

मृतक की पहचान खुर्मपुर गांव की संतोष कौर के रूप में हुई. मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. संतोष कौर की चार लड़कियां हैं, जिनकी शादी हो चुकी और पति की पिछले साल मौत चुकी है. इसके चलते संतोष कौर अपने घर में अकेली ही रहती थीं. कुछ दिनों से उनका गला खराब था, जिसकी दवाई भी चल रही थी.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

गला खराब के चलते संतोष कौर को शक हुआ कि उनको कोरोना वायरस का संक्रमण हो गया है. इस कारण वह आस पड़ोस की महिलाओ से भी दूरी बनाए रखती थीं. मृतक की बड़ी लड़की ने बताया कि उसकी अपनी मां से रात करीब दस बजे फोन पर बात भी हुई. इसके बाद फोन नहीं उठाया.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

जब पड़ोसी को फोन किया तो पता चला की संतोष कौर की मौत हो चुकी है. दूसरी तरफ सिविल अस्पताल के एसएमओ कमल किशोर ने बताया की मृतका को कोरोना वायरस बिलकुल नहीं था. मृतका की मौत जहरीला पदार्थ निगलने से हुई है, जिसका पोस्टमार्टम कर लाश परिवार को सौंप दिया गया.

पंजाब में कोरोना के अब तक करीब 80 केस सामने आ चुके हैं, जिसमें 7 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 4 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं, देशभर में मरीजों की संख्या 4281 है, जिसमें 111 लोग अपनी जान गंवा चुके है. गनीमत की बात है कि 300 से अधिक लोग ठीक भी हो चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement