कोरोना मरीज के संपर्क में आया ओडिशा विधानसभा का कर्मचारी, पूरा स्टाफ क्वारनटीन

दरअसल, गुरुवार देर रात ओडिशा में कोरोना का तीसरा पॉजिटिव केस सामने आया था. यह शख्स विधानसभा में काम करने वाले एक शख्स के संपर्क में आया था. इसके बाद सभी स्टाफ को क्वारनटीन करने का फैसला किया गया है.

Advertisement
ओडिशा में अब तक कोरोना के तीन मामले सामने आए (फाइल फोटो-PTI) ओडिशा में अब तक कोरोना के तीन मामले सामने आए (फाइल फोटो-PTI)

मनोज्ञा लोइवाल

  • भुवनेश्वर,
  • 27 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 4:47 PM IST

  • ओडिशा में कोरोना के अब तक 3 केस
  • देशभर में संक्रमितों का आंकड़ा 730 पार

देश में कोरोना वायरस की दहशत बढ़ती जा रही है. कोरोना के कारण ओडिशा विधानसभा के पूरे स्टाफ को क्वारनटीन किया गया है. दरअसल, गुरुवार देर रात ओडिशा में कोरोना का तीसरा पॉजिटिव केस सामने आया था. यह शख्स विधानसभा में काम करने वाले एक शख्स के संपर्क में आया था.

Advertisement

विधानसभा स्पीकर सूर्य नारायण पात्रो ने बताया कि विधानसभा स्टाफ के संपर्क में आने की खबर सामने आने के बाद पूरे विधानसभा को सेनिटाइज करने के साथ सभी स्टाफ को क्वारनटीन किया गया है. अब सभी लोग 14 दिनों तक क्वारनटीन में रहेंगे. अगर इस दौरान उनमें कोरोना का कोई सिम्टम्स नहीं मिलता या रिजल्ट निगेटिव आती है तो उन्हें घर भेजा जाएगा.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

देश में अब तक 18 लोगों की मौत

ओडिशा में अब तक कोरोना के तीन मामले सामने आए हैं. गनीमत की बात है कि किसी की भी मौत नहीं हुई है. वहीं, देशभर में कोरोना के 730 से अधिक केस सामने आ चुके हैं, इसमें 18 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि करीब 70 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. कोरोना से सबसे अधिक महाराष्ट्र प्रभावित है, जहां अब तक 135 संक्रमित मिल चुके हैं.

Advertisement

दुनिया भर में अब तक 24 हजार से अधिक मौत

दुनिया की अगर बात करें तो अब तक 5.30 लाख केस सामने आ चुके हैं, जिसमें 24 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका में अब तक 84 हजार संक्रमित मिले हैं और 12 सौ लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं चीन में अब तक 81 हजार केस सामने आए हैं, जिसमें 3287 लोगों की मौत हुई है. कोरोना का असर सबसे ज्यादा इटली और स्पेन में देखने को मिल रहा है. दोनों देशों में 12 हजार से अधिक लोग मर चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement