दिल्ली में मिला कोरोना का एक और पीड़ित, अमृतसर में ईरान का ग्रुप नजरबंद

दिल्ली में कोरोना से ग्रसित एक और मरीज की पहचान हुई है. अब तक कोरोना वायरस के 31 मामले सामने आ चुके हैं. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के सुंदरबनी में एक संदिग्ध मिला है, जिसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया है.

Advertisement
कोरोना वायरस के अब तक 31 मरीज मिले हैं (फाइल फोटो-PTI) कोरोना वायरस के अब तक 31 मरीज मिले हैं (फाइल फोटो-PTI)

ऐश्वर्या पालीवाल / शुजा उल हक / सतेंदर चौहान

  • दिल्ली/श्रीनगर/अमृतसर,
  • 06 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 12:35 PM IST

  • भारत में अब तक कोरोना के 31 मरीज
  • जम्मू के सुंदरबनी में आज मिला एक संदिग्ध

भारत में कोरोना वायरस से पीड़ितों की संख्या बढ़ती जा रही है. दिल्ली में कोरोना से ग्रसित एक और मरीज की पहचान हुई है. इसका रिजल्ट पॉजिटिव आ गया है. बताया जा रहा है कि यह शख्स थाईलैंड और मलेशिया से वापस लौटा है. अब तक कोरोना वायरस के 31 मामले सामने आ चुके हैं. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के सुंदरबनी में एक संदिग्ध मिला है, जिसे 14 दिन तक घर में रहने की सलाह दी गई है.

Advertisement

अधिकारियों के मुताबिक, इटली से आए एक व्यक्ति को सुंदरबनी के बीडीसी चेयरमैन के घर में रखा गया है. शख्स बीडीसी चेयरपर्सन का रिश्तेदार है और अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए उनके घर गया था. खबरों के मुताबिक, वह दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सुंदरबनी आया था. हालांकि व्यक्ति में कोरोनावायरस के कोई लक्षण नहीं हैं, लेकिन एहतियाती उपाय के रूप में उसे अलग घर में रखा गया है. उसके सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है.

गाजियाबाद में भी कोरोना वायरस की दस्तक, ईरान से लौटे कारोबारी की रिपोर्ट पॉजिटिव

इटली से आया ईरान का ग्रुप नजरबंद

वहीं, इटली के रास्ते भारत पहुंचे ईरान के 13 सदस्यीय ग्रुप को अमृतसर प्रशासन ने कोतवाली के पास एक होटल में नजर बंद कर दिया है. दरअसल, यह ग्रुप दिल्ली एयरपोर्ट पर चकमा देकर निकल आया था और चंडीगढ़ के रास्ते बस में सवार होकर अमृतसर पहुंचा था. प्रशासन को इसकी जानकारी मिल गई और इन्हें होटल के कमरे में ही रहने का आदेश दिया गया है. आज इनकी जांच होगी और जब तक सैंपल की रिपोर्ट नहीं हो जाती तब तक इनकी मूवमेंट पर पाबंदी रहेगी.

Advertisement

बेल्जियम में कोरोना वायरस के मामले बढ़े, पीएम नरेंद्र मोदी का ब्रसेल्स दौरा टला

कोरोना से 31 मरीज ग्रसित, 16 इतालवी

देश में कोरोना से ग्रसित मरीजों की संख्या 30 को पार कर चुकी है, हालांकि इनमें से 3 मरीजों का सफल इलाज हो चुका है. 28 में से 15 मरीजों का इलाज गुरुग्राम में चल रहा है. 10 मरीज दिल्ली के अस्पताल में भर्ती है, 1 मरीज तेलंगाना में है और 2 मरीज जयपुर में है. इन 31 मरीजों में 16 मरीज इटली के निवासी हैं, जो हिंदुस्तान घूमने आए थे.

कोरोना को हराने के लिए हम तैयार

भारत में कोरोना वायरस को लेकर दहशत जरुर है, लेकिन सरकार और डॉक्टर भी लगातार सलाह दे रहे हैं कि इससे डरने की जरुरत नहीं है बल्कि सावधान और एहतियात बरतते हुए इससे डटकर मुकाबला करने की दरकार है. केंद्र सरकार ने लगातार दूसरे दिन देश को भरोसा दिया है कि कोरोना को हराने के लिए हम तैयार हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement