भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद 2500 के पार पहुंच गई है. इस जानलेवा वायरस की चपेट में आने से अबतक कुल 70 लोगों की मौत हो चुकी है. बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 500 से अधिक नए मामले सामने आए हैं. इनमें से 141 मामले अकेले राजधानी दिल्ली से हैं. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 293 पहुंच गई है.
दिल्ली में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण प्रशासन सख्त हो गया है. दिल्ली नगर निगमने नरेला के इलाके को ड्रोन के जरिए सैनिटाइज किया. इसके साथ ही दिल्ली की अलग-अलग सोसायटी को भी सैनिटाइज करने की प्रक्रिया शुरु हो गई है. निजामुद्दीन इलाके को भी सैनिटाइज किया जा रहा है. यहीं पर तबलीगी जमात का मरकज है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
अकेले दिल्ली में 182 संक्रमित मरकज से जुड़े हैं. गुरुवार को राजधानी दिल्ली में 2 अन्य लोगों की मौत हो गई. दोनों मरकज से जुड़े हुए थे. इस तरह अब दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की तादाद 4 हो गई है. बीते 4 दिनों में राजधानी में कोरोना के मामले 4 गुना हो गए हैं. देश में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, राजस्थान औऱ दिल्ली से आए हैं.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
इस बीच दिल्ली सरकार के दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट के 2 नर्सिंग ऑफिसर कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. दो दिन पहले ही इसी अस्पताल के एक डॉक्टर कोरोना वायरस पॉजिटिव हुए थे. इसके बाद अस्पताल ने डॉक्टर के संपर्क में आए हुए 19 लोगों का टेस्ट कराया. इनमें से दो नर्सिंग ऑफिसर में कोरोना की पुष्टि हो गई है. अब इन नर्सिंग ऑफिसर के संपर्क में आए लोगों की सूची बनाई जा रही है और जांच की जा रही है.
बीते कुछ दिनों में कोरोना का प्रकोप 182 से अधिक देशों में फैल चुका है. दुनियाभर में जानलेवा कोराना से अबतक 52 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि तकरीबन 10 लाख लोग इस वायरस से संक्रमित हैं. इटली, स्पेन और यूनाइटेड किंगडम के बाद अमेरिका में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है.
aajtak.in