भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता किरीट सोमैया को मुंबई पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. दरअसल, किरीट सोमैया, अनंत करमूसे के घर जा रहे थे. अनंत करमूसे ने कैबिनेट मंत्री जितेंद्र अवध के लोगों पर पिटाई का आरोप लगाया था. पुलिस ने किरीट सोमैया को उनके घर से हिरासत में ले लिया है.
अपने ट्ववीट में किरीट सोमैया लिखा, 'यह अफसोस की बात है कि मुंबई पुलिस ने मेरे आवासीय परिसर (नीलमनगर मुलुंड) में मुझे हिरासत में लिया है और मुझे अनंत करमूसे के घर पर जाने से रोक दिया है, जिसे जितेन्द्र अवध के लोगों ने कल पीटा था, मुझे आज सुबह 11 बजे अनंत कर्मसे से मिलना था.'
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
मुंबई पुलिस ने जारी की सफाई
किरीट सोमैया के आरोपों पर मुंबई पुलिस ने कहा, 'उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है. वह अपने घर से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे. उन्होंने इसके दो कारणों का हवाला दिया. पहला जितेन्द्र अवध के लोगों पर पिटाई का आरोप लगाने वाले शख्स से मुलाकात था. दूसरा कोरोना से मरे मुस्लिम लोगों को दफनाने का मसला था.'
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
मुंबई पुलिस ने कहा, 'किरीट सोमैया की दलील आवश्यक सेवाओं के लिए छूट के अधीन नहीं है और न ही वह किसी भी आपात स्थिति के लिए बाहर जा रहे थे. इसलिए जब उन्होंने बार-बार अनुरोधों के बावजूद बात नहीं मानी तो उन्हें पुलिस वाहन में बैठने के लिए कहा गया और नवघर मुकुंद में पुलिस स्टेशन ले जाया गया.'
क्या है मामला
ठाणे शहर के रहने वाले अनंत करमूसे ने आरोप लगाया है कि फेसबुक पोस्ट को लेकर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री जितेंद्र अवध के समर्थकों ने उनकी पिटाई की है. इसको लेकर अब उन्होंने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है.
दिव्येश सिंह