लॉकडाउन के बीच दिल्ली में दिनदहाड़े एक शख्स की चाकू मारकर हत्या

दिल्ली के पटेल नगर इलाके में दिनदहाड़े एक शख्स की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. दिल दहला देने वाली इस वारदात की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है. ये वारदात सोमवार शाम करीब पांच बजे हुई.

Advertisement
मृतक का नाम कृष्णा शाह है मृतक का नाम कृष्णा शाह है

चिराग गोठी

  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 8:26 AM IST

  • दिल्ली के पटेल नगर में हुई वारदात
  • चाकू मारकर फरार हुआ युवक
  • हमले में बेटा-साला भी घायल

दिल्ली के पटेल नगर इलाके में दिनदहाड़े एक शख्स की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. दिल दहला देने वाली इस वारदात की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है. ये वारदात सोमवार शाम करीब पांच बजे हुई. मृतक का नाम कृष्णा शाह है. चालीस साल के कृष्णा पटेल नगर के प्रेम नगर इलाके में रहते थे.

Advertisement

वारदात के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मामले की जांच में जुट गई है. जिस जगह ये वारदात हुई वहां पास में एक सीसीटीवी कैमरा भी लगा हुआ था. पूरी वारदात इस सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस अब इस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ही आरोपियों की तलाश में जुटी है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

क्या है मामला

लॉक डाउन के बीच सोमवार शाम करीब 5 बजे सेंट्रल दिल्ली के पटेल नगर थाना स्थित प्रेम नगर इलाके के गली नंबर 12 में आपसी विवाद के चलते 40 वर्षीय कृष्णा की चाकू मार कर हत्या कर दी गई. ये पूरी वारदात गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. फुटेज में कृष्णा को एक लड़का लाठी डंडे से पीट रहा है. उसी दौरान दूसरा लड़का चाकू मार देता है.

Advertisement

कोरोना पर भ्रम फैलाने से बचें, आजतक डॉट इन का स्पेशल WhatsApp बुलेटिन शेयर करें

स्थानीय लोगों के अनुसार, लॉकडाउन में भी कुछ लोग कभी गली में तो कभी किसी के छतों पर बैठकर नशा करते रहते हैं. मना करने पर भी नहीं मानते हैं. जब कोई उन्हें रोकता या टोकता है तो उनके साथ मारपीट तक करने लगते हैं. आज भी कुछ ऐसा ही हुआ. कृष्णा के परिजनों ने कुछ लोगों को गली में नशा करने से मना कर दिया.

इसके बाद नशेड़ियों ने मारपीट शुरू कर दिया. इस दौरान ही एक आरोपी लड़का आया और कृष्णा के पेट में चाकू मारता हुआ भाग गया, जिससे उनकी मौत हो गई. पुलिस के अनुसार, मृतक का बेटा और साला घायल हैं, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. जल्द ही उनका बयान लेकर सीसीटीवी में दिख रहे आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement